आमेट

आमेट अपडेट : गांधी जयंती पर इंकाजनों ने बापू को की पुष्पांजलि अर्पित

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट अपडेट : गांधी जयंती पर इंकाजनों ने बापू को की पुष्पांजलि अर्पित
आमेट अपडेट : गांधी जयंती पर इंकाजनों ने बापू को की पुष्पांजलि अर्पित

आमेट। गांधी जयंती पर शुक्रवार को नगर के लक्ष्मीबाजार स्थित राष्टपिता महात्मा की प्रतिमा पर नगर के इंकाजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पारिक, नगरपालिका उपचैयरमेन हाजी मीरू खांन मंसुरी, पार्षद राजेन्द्र जैन, प्रकाश खटीक, ताहीर शोरघर, पूर्व पार्षद प्रदीपसिंह राठौड, ज्ञानेंद्र सिह चुण्डावत, मनोज बुनकर, श्री कांत पारिक, शांति लाल सोनी, रमेश तेली, रतनलाल तेली आदि उपस्थित थे। वहीं स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल आमेट के स्काउटर शेर सिंह सैनी ने पालीवाल वाणी को बताया कि गांधी जयन्ती के अवसर पर विधालय में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन तथा नशा उन्मूलन विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समाज से नशे को जड़ से मिटाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए विचार विमर्श किया गया। इसके बाद स्काउटर सैनी के नेतृत्व में विधालय के स्काउटस ने देवगढ रोड़ स्थित श्री राम धर्मशाला के सामने कोविड -19 जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को मास्क वितरित किए एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने, बिना काम घर से नही निकाले, स्वच्छता अपनाए आदि जागरुकता संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर अध्यापक जगदीश चन्द्र जोशी, कान सिंह रावल, स्काउट राहुल बुनकर, हिमांशु गहलोत, सचिन सालवी, यश सैनी आदि उपस्थित थे।

● श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय मे महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जंयती मनाई

नगर के श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय मे महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जंयती मनाई गई।जिसमे प्राचार्य मनोजकुमार बेरवाल, धर्मेंद्र कुमार जाट,शंकरलाल बटवाल,हेमंत कुमार शर्मा, ओम प्रकाश स्वामी, लालसिंह पंवार, एवं छात्र संघ अध्यक्ष अजयसिंह चुण्डावत, उपाध्यक्ष कार्तिकेय बटवाल, चन्दनसिंह, गौरव बैरागी आदि ने सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखतें हुए महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

आमेट अपडेट : गांधी जयंती पर इंकाजनों ने बापू को की पुष्पांजलि अर्पित

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News