आमेट

आमेट अपडेट : हिन्दुस्तान जिंक को वाटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में नेशनल अवार्ड

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट अपडेट : हिन्दुस्तान जिंक को वाटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में नेशनल अवार्ड
आमेट अपडेट : हिन्दुस्तान जिंक को वाटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में नेशनल अवार्ड

आमेट । हिन्दुस्तान जिंक सीआईआई इंटरनेशनल वाटर इनोवेशन समिट में सीआईआई नेशन अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन वाटर मैनेजमेंट 2020 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक की राजपुरा दरीबा कॉम्प्लेक्स स्थित एस के माइंस को प्रदान किया गया है। पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि सचिवए जल शक्ति मंत्रालयए भारत सरकार यूपी सिंह थे। हिन्दुस्तान ज़िंक की ओर से यह पुरस्कार एसबीयू निदेशक दरीबा सुजल शाहए यूनिट हेड एसके माइन विनोद जांगिड एवं डॉ अनुराग खंडेलवाल द्वारा प्राप्त किया गया। लगभग 100 प्रतिभागियों को तीन श्रेणियों कार्यक्षेत्रए कार्यक्षेत्र के बाहर और अभिनव उत्पाद हेतु मूल्यांकन किया गया था। हिंदुस्तान जिंक की एसके माइंस को यह पुरस्कार जल संसाधन संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी से किए गए उपायों और नवाचारों के लिए दिया गया है। जल संसाधन प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए एसके माइन द्वारा सीवेज से उपचारित पानी के अधिकतम उपयोग द्वारा सकारात्मक जल की उपलब्धिए पेस्ट फिल ऑपरेशन के माध्यम से पानी का पुनर्चक्रणए टेलिंग डैम से पुनः प्राप्त पानी का उपयोग और भूजल पुनर्भरण हेतु प्रभावी उपाय किए गये है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News