आमेट
आमेट अपडेट : 35 जरूरतमंदो को निःशुल्क सोलर ऊर्जा लाइट वितरण
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । नगर के विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंदो को 35 सौलर ऊर्जा लाइट दी गईं। खेतान कंपनी की ओर से जिन के घर में लाइट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। उन्हें निशुल्क प्रदत सौलर ऊर्जा की 35 लाइट विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय पहुँची। जिसे समारोह पूर्वक वितरित की गईं। इस दौरान भारत विकास परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री मदनलाल पुरोहित, विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक चतर लाल डांगी, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष भंवरलाल चंडालिया, संस्थाप्रधान गिरवर सिंह सिसोदिया, दयावती शर्मा, राजेन्द्र सिंह सोलंकी, जितेंद्र कुमार पुरोहित, गायत्री पारीक, मीना परिहार सहित विद्यालय परिवार के सदस्य व जरूरतमंद लाभार्थी उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406