आमेट

आमेट अपडेट : गुर्जर समाज की जिला बैठक 8 अप्रैल को पन्नाधाय पनोरमा परिषर में

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट अपडेट : गुर्जर समाज की जिला बैठक 8 अप्रैल को पन्नाधाय पनोरमा परिषर में
आमेट अपडेट : गुर्जर समाज की जिला बैठक 8 अप्रैल को पन्नाधाय पनोरमा परिषर में

आमेट । अखिल भारतीय गुर्जर महासभा व राजस्थान गुर्जर महासभा एवं देवसेना जिला राजसमंद की ओर से आम जनरल जिला राजसमंद की बैठक 8 अप्रैल 2021 गुरुवार को कमेरी गांव के पास पन्नाधाय पनोरमा परिसर में रखी गई हैं। राजस्थान गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष श्री हजारी लाल गुर्जर ने पालीवाल वाणी को बताया कि बैठक में देवसेना जिला राजसमंद, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा व राजस्थान गुर्जर महासभा के समस्त चोकला सहित राजसमंद जिले के गुर्जर समाज के समस्त संगठनो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना,समाज में बाल विवाह पर रोक लगाना, शादी विवाह में डीजे पर रोक, मां पन्नाधाय के नाम से दरवाजे का निर्माण एवं समाज में फैली तमाम कुरीतियों पर रोक संबंधी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना करने हेतु सभी को आदेशित किया गया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News