आमेट

आमेट परिक्रमा : तेरापंथ सभा भवन मे जैन सामायिक फेस्टिवल मे 275 सामायिके सामूहिक रूप से हुई

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट परिक्रमा : तेरापंथ सभा भवन मे जैन सामायिक फेस्टिवल मे 275 सामायिके सामूहिक रूप से हुई
आमेट परिक्रमा : तेरापंथ सभा भवन मे जैन सामायिक फेस्टिवल मे 275 सामायिके सामूहिक रूप से हुई

आमेट । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निदैंशानुसार नगर के तेरापंथ युवक परिषद आमेट द्रारा आयोजित जैन सामायिक फेस्टिवल में आमेट समाज द्रारा 275 सामायिके सामूहिक रूप से की गई। सामायिक फेस्टिवल साध्वी उर्मिला कुमिरी ठाणा 4 एवं साध्वी जिनबाला ठाणा 4 के सह सान्निध्य में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का मंगल शुभारंभ पवन कच्छारा के मंगलाचरण से हुआ।सर्व प्रथम नमस्कार महामंत्र का निधारिंत जाप किया गया।तत्पश्चात साध्वी जिनबाला ने सामायिक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए।फरमाया समभावों सामाइयं,,समभाव की साधना सामायिक है। सामायिक से अशुभ कर्म छिन्न होते है। 

● जैन साधना का सार सामायिक है : आपनें कहा एक शुद्व सामायिक की जाये तो कहते है। कि 92 करोड 52 लाख 25 हजार 925 पल्योपम से कुछ अधिक वर्ष के अशुभ कर्म छिन्न होते है। आगे कहा कि सामायिक में सावध प्रवृत्ति अथांत अठारह पाप सेवन का प्रत्याख्यान किया जाता हैं।साध्वी उर्मिला कुमारी ने अपने मंगल उद्बबोधन में कहा-जैन साधना का सार सामायिक है। सामायिक की साधना करने वाला जंहा स्वयं के अशुभ कर्मो के निर्जरा करता है।वहां द्रव्य दृष्टि से भी अनेक प्रकार की विह्न, बाधा, उपद्रव,आदि से बचाव कर लेता है।प्रत्येक श्रावक -श्राविकाएं को प्रतिदिन कम से कम एक सामायिक अवश्य करनी चाहिए।

आमेट परिक्रमा तेरापंथ सभा भवन मे जैन सामायिक फेस्टिवल मे 275 सामायिके सामूहिक रूप से हुई

● संस्थाओं की उत्साह वर्धक संभागिता : कार्यक्रम में आभार ज्ञापन संयोजक सुदीप छाजेड ने किया।इस अवसर पर  तेरापंथ सभा महिला मण्डल, युवक परिषद्, कन्या मंडल, ज्ञानशाला, किशोर मंडल, अणुव्रत समिति, आदि संस्थाओं की उत्साह वर्धक संभागिता रही। स्थानक वासी संप्रदाय द्रारा स्थानक मे सामायिक उपक्रम किया। जिसमे 30 सामायिके हुई। साध्वी करूणा प्रभा की विशेष प्रेरणा ते.यु.प.को प्राप्त हुई। इस अवसर पर तेरापंथ सभाध्यक्ष देवेन्द्र मेहता, ज्ञानेश्वर मेहता, लाभचन्द हिगड, महेन्द्र बौहरा, अशोक गेलडा, प्रवीण औस्तवाल, गौरव श्री श्री माल, अंकुश छाजेड, अशोक गांधी, मुकेश चपलोत, ललित छाजेड, ऋषभ श्री श्री माल, भीकम खाब्या, राजेश पीतलिया, आदि उपस्थित थे।

पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News