आमेट
आमेट पालीवाल समाज की बैठक संपन्न, 24 मार्च को लेकर हुई चर्चा
Kishan Paliwal-M. Ajnabeeआमेट । आज दिनांक 14 मार्च 2021 को 44 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज चोखला आमेट के अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि आगामी 24 मार्च 2021 को आमेट में 44 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज की जनरल मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है, इस संबंध 14 मार्च 2021 को एक आवश्यक बैठक रखकर आगामी बैठक में सूचारू रूप से व्यवस्था हेतु विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग की बैठक 44 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज बड़ीपोल धर्मशाला में दिनांक आगामी दिनांक 24 मार्च 2021 को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आहुत की जा रही है। जिसमें आमेट चोखला के सभी सदस्यो एवं युवा साथियो का मौजूद रहकर सारी व्यवस्थाएं बनाएं रखते हुए सभी को सहयोग करना है। कल संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता चोखला अध्यक्ष श्री जगदीश जी पालीवाल ने की।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍️