आमेट
आमेट समाचार : आमेट के रामचौक में सुविधा घर नहीं, अधिकारी को पता ही नहीं अधुरा निर्माण
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । नगर के रामचौक स्थित नगर के आराध्यदेव भगवान श्री जयसिंह श्याम मंदिर परिसर के आसपास सुविधाघर नही होने से दर्शन करने वाले एवं आम राहगीरों को काफी परेशान होना पड रहा हैं, वही अधिकारी से पूछे जाने पर लापरवाही जनक बात कहीं और कहां कि मुझे आप से ही पता चला हैं कि सुविधाघर में काम बाकी हैं। मिली जानकारी के अनुसार वर्षो पुराने इस सुविधाधर को तोड़े जाने के बाद दर्शनाथींयो की नाराजगी को देखते हुए नगर पालिका द्वारा मंदिर परिषर के आसपास दर्शनार्थियों के लिए सुविधाजनक एक सुविधाघर बनाने के लिए ठेकेदार को पाबंध किया गया था। परंतु ठेकेदार द्वारा सुविधाघर को सुविधाजनक के नाम पर मात्र ईंटो की तीन दीवारे खडी कर अधूरा ही छोड़ दिया गया। जिससे मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले एवं राहगीरों को सुविधा के लिए परेशान होना पड रहा हैं। मंदिर में हर महीने कोई न कोई मनोरथ होते रहते है और इसमें बडी संख्या में दर्शनार्थी दर्शनार्थ हेतु आते हैं। ऐसे में इस सुविधाघर को सुविधाजनक बनाने की मांग दर्शनार्थियों की जा रही है। लेकिन अधिकारियों को पता नहीं, पार्षद आरोप लगाने से चुकते नहीं वही सत्ता पक्ष चुनाव जीत कर घर बैठ जाते हैं चाहे जनता को कितनी भी तकलीफें क्यों ना उठना पड़े ।
● इनका कहना हैं :-
● आपके द्वारा ही ज्ञात हुआ की इतने समय बाद भी मंदिर के पास वाला सुविधाघर का काम अभी अधूरा है। जमादार को मौके पर भेज ठेकेदार को पाबंध कराकर सुविधाघर का कार्य शीघ्र पूरा करवाकर श्रद्धालुओं को राहत देने के प्रयास किए जायेगे।
प्रताप सिंह भाटी : अधिशासी अधिकारी नगरपालिका आमेट
● विगत पांच महीनों में हम पुजारियों के द्वारा लिखित रूप से नगर पालिका को इस बारे में सूचित किया। परन्तु पालिका प्रशासन द्वारा खानापूर्ति करते हुए सुविधाघर की जगह पर मात्र तीन दीवार खड़ी कर दी गई। जिससे दर्शनार्थियों को और ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। वही आने जाने वाले को मुंह चिढ़ा रहा हैं।
प्रभुप्रकाश शर्मा : मंदिर के पुजारी,
● नगर पालिका बोर्ड द्वारा नगर के विकास कार्यों के जो वादे किए गए वह खोखले साबित हो रहे हैं। नगरपालिका बोर्ड आराध्य देव के दर्शन हेतु आने वाले दर्शनाथींयो के सुविधा हेतु 6 महीने में भी एक अच्छा सुविधाघर नहीं बना सका। यह पालिका कार्यो की लापरवाही दर्शाता है।
रमन कंसारा : भाजपा पार्षद नगर पालिका आमेट
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406