आमेट
आमेट खबर : तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । श्री चारभुजा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नगर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक श्री रमेश सुथार ने पालीवाल वाणी को बताया कि आमेट तहसील स्तर की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला राज क्लब और रामा क्लब फलासिया के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए राज क्लब ने निर्धारित 7 ओवर में 76 रन बनाये। जवाब में रामा क्लब 55 रन ही बना पाई। राज क्लब यह मुकाबला 21 रन से जीती। समापन समारोह के मुख्य अथिति समाजसेवी चंद्रभान सिंह सोलंकी, नगर पार्षद मांगीलाल रेबारी और अध्यक्षता राकेश पालीवाल ने की। इस अवसर पर गौरव शर्मा, हुकमराज मेवाड़ा, भेरू मेघवाल, सुशील टेलर एवं अन्य खिलाडीयों का सहयोग रहा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406