आमेट
आमेट 3 दिन पुराना बुजुर्ग महिला का शव मिला,लोक डाउन से एकमात्र पुत्र माँ की चिता को नही दे पाया मुखाग्नि
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । नगर के गेलडो के मोहल्ले में 3 दिन पुराना एक बुजुर्ग महिला का शव मिला। एक बार तो शव मिलने की सूचना पर चारो ओर दहशत फैल गई । किन्तु सामान्य मौत होने पर पुलिस सहित नगर वासियों ने राहत की सांस ली । थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक ने बताया संतोष देवी पत्नी मांगीलाल चंडालिया उम्र 80 वर्ष विगत कई वर्षों से नगर के गेलडो के मोहल्ले में अकेली रहती थी। पति की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। बुजुर्ग महिला का एकमात्र पुत्र देवेंद्र चंडालिया मुंबई के डोंबिवली इलाके में सपरिवार रहता है। पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम को जब जल आपूर्ति हुई तब उक्त महिला पानी भरने नहीं आने की वजह से आसपास के पड़ोसी में शक पैदा हुआ।मुख्य द्वार अंदर से बंद होने हैं पर पड़ोसियों ने उनके रिश्तेदार भंवर लाल चंडालिया पिता चुन्नीलाल को सूचना दी गई । भंवरलाल ने पड़ोसी पूरणमल के सहयोग से दरवाजा तोड़ा तो ऊपर उसकी भाभी का शव दूसरी मंजिल पर पड़ा हुआ था। इस पर भंवरलाल ने पुलिस में सूचना दी ।रात्रि होने की वजह से पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर में घर पर ही डॉक्टर मनीष शर्मा एवं टीम के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया ।डॉक्टर मनीष शर्मा के अनुसार प्रथम दृष्टया मौत का कारण सामान्य मौत मानी गई है ।पोस्टमार्टम के बाद पुलिस हेड कांस्टेबल लालाराम व रामफल,कॉस्टेबल संजय कुमार द्वारा शव का पंचनामा बना शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया तथा उसके पुत्र देवेंद्र को फोन द्वारा सूचना की गई परन्तु लॉक डाउन के चलते वो अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नही हो पाने के चलते रिश्तेदार व पड़ोसियों के सहयोग से अंतिम संस्कार किया गया । लांक डाउन के चलतें मृतका के दाह संस्कार मे श्मशानघाट पर समाजा के चंद लोगों ने ही भाग लिया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!