आमेट
आमेट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरेश पारीक ने भोजन हेतु दी आर्थिक मदद
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । आमेट ब्लॉक में संचालित 25 कोरोटाइन सेंटर पर बाहर से आए हुए स्थानीय बाशिंदों के लिए भोजन की प्रारंभिक व्यवस्था में उपखंड अधिकारी श्री संजय कुमार गोरा, विकास अधिकारी श्री राकेश पुरोहित, नगर पालिका चेयरमैन श्री कैलाश मेवाड़ा, तहसीलदार श्री भागीरथ सिंह के आग्रह से आमेट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरेश पारीक द्वारा कोरोटाइन सेंटर पर बाहर से आए हुए लोगों के लिए शुरुआती तौर पर भोजन की जिम्मेदारी ली। उपखंड अधिकारी श्री संजय कुमार गोरा ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया गया कि वैश्विक महामारी के चलते बाहर के राज्यों से इस ब्लॉक के लोग अपने घरों को लौट रहे हैं तथा सरकार के निर्देशों के अनुरूप उन्हें कोरोटाइन किया जा रहा है तथा उनके भोजन की प्रारंभिक व्यवस्था के लिए ,उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी श्री राकेश पुरोहित तथा नगरपालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा द्वारा श्री सुरेश पारीक से सहयोग हेतु आग्रह किया गया। इस पर श्री सुरेश पारीक द्वारा सभी अधिकारियों को विश्वास दिलाया गया कि इस वैश्विक आपदा के समय वह मुक्त हस्त से प्रशासन का सहयोग करने हेतु तत्पर हैं। इसी कड़ी में उनके द्वारा 50000 का राशन हाथों-हाथ प्रशासन को प्रदान करने में अपनी सहमति प्रदान की। श्री सुरेश पारीक की आमेट क्षेत्र में खुब प्रशंसा हो रही है। उपखंड अधिकारी द्वारा बताया गया है कि यह व्यवस्था प्रारंभिक तौर पर उन कोरोटाइन लोगों के लिए की गई है, जिन के लिए घर से भोजन लाना संभव नहीं है। इसके अतिरिक्त मिड डे मील की सामग्री से समस्त जरूरतमंद कोरोटाइन किए हुए लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
● विकास अधिकारी ने ग्रामीणजनों से अपील की
विकास अधिकारी श्री राकेश पुरोहित द्वारा पंचायत समिति क्षेत्र के समस्त ग्रामीण जनों से अपील की गई है कि इस संकट की घड़ी में प्रत्येक सक्षम घर एक व्यक्ति के लिए अतिरिक्त भोजन बनाकर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अथवा वहां के प्रधानाचार्य को प्रदान करें। कठिन संकट के समय में आपके योगदान को भारतदेश की जनता कभी भूल नहीं पाएगी। यथा संभव मदद करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!