आमेट
आमेट अन्नपूर्णा ग्रुप ने 600 खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंदो को बांटे
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । नगर में कोरोना पीड़ितों की सहायता हेतू युवाओं द्वारा गठित अन्नपूर्णा ग्रुप के सदस्यों ने विगत एक महीने से आपसी सहयोग व दानदाताओ की मदद से नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 600 खाद्य सामग्री के पैकेट को जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूरों, गरीब तबको को वितरण कर क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर रहे है। अन्नपुर्णा ग्रुप के सदस्य श्री प्रदीप सिंह राठौड़ ने पालीवाल वाणी को बताया की कोरोना बीमारी के बाद लगे लॉकडाउन में इन असहाय, दिहाड़ी मजदूरों, गरीब तबको के लोगो को देखकर इनकी सेवा करने हेतु एक संगठन बनाया गया। जिसका नाम अन्नपुर्णा ग्रुप रखा गया। शुरूआत में आपसी सहयोग व बाद में जनसहयोग, भामाशाह की मदद एक महीने में नगर पालिका के समस्त वार्डो सहित आस-पास के गांव बाण्डा, सपराव, सेलागुड़ा, चतरपुरा, शिवनाथपूरा, खारा, जसवंतरा, भोपजी का खेड़ा, हाकियावास आदि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर असहाय, दिहाड़ी मजदूरों, गरीब तबको को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस ग्रुप में सर्वश्री प्रदीप सिंह राठौड़, बलबीर सिंह मौर्य, श्रीकांत पारीक, पुष्पेंद्र जांगिड, प्रकाश सुथार, औंकारलाल माली, देवराज ट्रेलर, धाकड़ सिंह भाटी, राजेंद्र सिंह, राजू टेलर, सौरभ पालीवाल आदि द्वारा प्रतिदिन असहाय, दिहाड़ी मजदूरों, गरीब तबको को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरण करने में विशेष सहयोग प्रदान कर रहे है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!