आमेट

आमेट उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस : विद्यालयों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

Mubarik ajnabi
आमेट उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस : विद्यालयों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
आमेट उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस : विद्यालयों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

आमेट : (Mubarik ajnabi...) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर उपखण्ड स्तरीय 75 वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह उपखंड अधिकारी श्रीमती निशा सहारन  की  अध्यक्षता  में  झंडा रोहन तथा माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं के राष्ट्र गान के साथ शुरू हुआ।स्थानीय पुलिस विभाग के जवानों द्वारा तिरंगे को गार्ड ऑफ ओर्नर की सलामी दी गई।

समारोह मे तुलसी अमृत विद्यापीठ ने राजस्थानी, नृत्य फोक डांस, ज्ञानोदय विद्यालय ने सारे जहां से अच्छा देश भक्ति गीत, माध्यमिक विद्यालय आमेट ने भारत का चेहरा नृत्य नाटीका,आरके विद्यालय ने नारी सशक्तिकरण नृत्य,स्मार्ट मोर्टेसरी पब्लिक स्कूल ने आजाद कश्मीर नृत्य, कैंब्रिज अकैडमी ने देश भक्ति गीत जय कन्हैया लाल की, बालिका विद्यालय ने रानी लक्ष्मीबाई देशभक्ति नृत्य, विद्या निकेतन ने हम भारत के वीर जवान, महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम ने देश भक्ति गीत, वीर पता माध्यमिक विद्यालय ने श्वेत क्रांति हरित क्रांति नृत्य आदि विद्यालयो द्वारा मनमोहक देशभक्ति ,सांस्कृतिक, गीत, नाटिका प्रस्तुत की गई। स्वागत उद्बोधन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामावतार मीणा द्वारा किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि कैलाश मेवाड़ा चेयरमैन नगरपालिका आमेट द्वारा अपने अतिथि उद्बोधन में नगर पालिका के द्वारा आगामी दिनों में नगर में होने वाले विकास कार्यों का उल्लेख किया। तथा 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर सभी को बधाई दी।

अध्यक्षीय उद्बोधन उपखंड अधिकारी श्रीमती निशा सहारण द्वारा दिया गया। समारोह मे 36 प्रतिभाओ को उनके कार्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर उपखंड अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया। साथ ही स्वर्गीय मुन्ना देवी बोहरा समृद्धि विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान भी विद्यार्थियों को दिए गए।इस अवसर पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सेलेन्द्र कुमार  विभिन्न राजकीय व निजी  विधालयों के संस्था प्रधान,स्टाफ व क्षैत्र के जनप्रतिनिधि  एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार देवीलाल खटीक प्रधानाध्यापक राउमावि द्वारा किया गया।कार्यक्रम  संचालन अध्यापिका राखी आर्या, बाबूलाल सालवी ने किया।

  • श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय में : स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मनोज कुमार बहरवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। महाविद्यालय छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं गीतों की प्रस्तुति दी गई। वही नगर के रामद्वारा में संत मुमुक्षुराम रामस्नेही के सानिध्य में  नगर वासियों के साथ सामूहिक राष्ट्रगान कार्य्रकम आयोजित किया गया।जिसमें स्थानीय राजाराम ग्रुप का सहयोग रहा।
  • राजकीय प्राथमिक विद्यालय पबराना में : राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष एवं संस्था प्रधान हरिओम सिंह चुंडावत के द्वारा झंडारोहण किया गया। भामाशाह गोपाल सुथार एवं बद्री लाल सुथार ने विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए।ग्राम पंचायत सियाणा के दूधिया तलाब पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत श्रीमती प्रधान साहिबा अणछी देवी गुर्जर, उप प्रधान श्रीमान सज्जन सिंह सोंलंकी, सरपंच कैलाश भील समाजसेवी हजारी लाल गुर्जर, पूर्व सैनिक राम सिंह चुंडावत आदि के सानिध्य में तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
  • सेलागुडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में : ग्राम पंचायत सेलागुडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  आजादी का अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगाठ के तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच गंगासिंह चूंडावत रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के कार्यवाह प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह चोधरी ने की।इस अवसर पर बालको द्वारा  नृत्य - देशभक्ति गीत, समूहगान की भिन्न - भिन्न प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक कृष्णाकुमार यादव,शंकरलाल मीणा,राजू भोई, घेवर रेबारी,शंकर लाल प्रजापत, मोहनसिंह चौहान,आशा जोशी, मधुबाला जोशी,भावना वैष्णव, मंजू भांड आदि उपस्थित रहे।
  • आंचलिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में : नगर के मारू दरवाजा अन्दर संचालित आंचलिक उच्च प्राथमिक विद्यालय मे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत् रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बडे उमंग, उत्साह व धूमधाम से हर्षोल्लास से मनाया गया।
  • समारोह की अध्यक्षता विद्यालय संचालक पत्रकार मुबारिक अजनबी ने की जबकी मुख्य अतिथि पत्रकार व राष्ट्रीय कवि सम्पत.उजाला, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे समाजसेवी ऊंकार लाल माली, मोतीसिंह, श्री सुनिता वैष्णव,शांतिलाल सोनी,भेरूलाल रैगर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का आगाज स्थानीय विद्यालय की छात्राओं के राष्ट्र गान से हुई। तथा ध्वजारोहण विधालय की व्यवस्थापिका श्रीमती सुनिता वैष्णव द्वारा किया गया।
  • समारोह मे उपस्थित मंचासीन अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रवज्जलित कर कवि सम्पत उजाला व विधालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति के साथ शुरु हुए कार्यक्रम में विधालय के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा नन्हा मुन्ना राही हू,देश का सिपाही हूं,सुनो गोर से दुनिया वालो,अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दो आदि एक से बढकर एक देशभक्ती,राजस्थानी से ओतप्रोत शानदार, गीत,संगीत, कविता, सामुहिक व एकल नृत्य,की प्रस्तुतियों ने समारोह मे उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कवि सम्पत. उजाला. ने देश भक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ करतें हुए आजादी के अमृत महोत्सव पर वीर रस की रचना क्या पता मौत का कब पैगाम आ जाए, जिंदगी की आखरी शाम कब आ जाए सुना कर सभी को देश भक्ति से जोड़ दिया। साथ वन्देमातरम मैया भारती की वंदना,देश की सीमा व पाकिस्तान पर काव्यपाठ कर कार्यक्रम को ऊंचाईया दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष पत्रकार मुबारिक अजनबी ने अपने उद्बबोधन में आगन्तुक अतिथियों का स्वागत सत्कार कर भारत को विश्व गुरु बतातें हुए हर घर पर तिरंगा अभियान का संक्षिप्त विवरण दिया। कार्यक्रम का संचालन सत्यपाल सिंह भाटी व सुनिता वैष्णव ने किया।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News