अहमदाबाद
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती नारायणी देवी जोशी का निधन
Paliwalwaniअहमदाबाद. पालीवाल समाज 24 श्रेणी की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती नारायणी देवी पति स्व.श्री किशनलाल जी जोशी (भोपाजी) (ग्राम. टाडावाडा) का आज दिनांक 4 अगस्त 2022 गुरुवार को निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 5 अगस्त 2022 शुक्रवार को सुबह 8 बजे निज निवास 101-डी, कर्मचारी नगर विभाग वन, घाटलोडिया से वाडज मुक्तिधाम अहमदाबाद जाएगी. आप श्री नाथूलाल जोशी की भाभीजी, सर्वश्री हरलाल पालीवाल, नारायणलाल जोशी एवं खेमराज जोशी की पूजनीय माताजी थी.