उत्तर प्रदेश
युवती को गोली मार युवक की आत्महत्या : पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था गौरव
paliwalwaniसंभल.
संभल में छात्रा को गोली मारकर युवक ने जान दे दी। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि अमरोहा जिले के देहात थाना क्षेत्र के गांव कड़ापुर निवासी गौरव गुर्जर उनकी बेटी का पीछा कर बात करने का दबाव बनाता है। इन्कार करने पर जान से मारने की धमकी देता था।
संभल के असमोली के गांव हरथला निवासी बीएससी की छात्रा प्रतीक्षा (19) को अमरोहा जिला के गांव कड़ापुर निवासी गौरव गुर्जर ने गोली मारकर खुद जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छात्रा के परिजनों का आरोप है कि अमरोहा जिले के देहात थाना क्षेत्र के गांव कड़ापुर निवासी गौरव गुर्जर उनकी बेटी का पीछा कर बात करने का दबाव बनाता है। इन्कार करने पर जान से मारने की धमकी देता था। बताया कि शनिवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे छात्रा पाकबड़ा के नजदीक स्थित एक डिग्री कॉलेज से पढ़कर घर लौट रही थी।
रास्ते में पहले से मौजूद गौरव गुर्जर ने उसे रोक लिया और कहासुनी के बाद 315 बोर के तमंचे से गले पर गोली मार ली। छात्रा के जमीन पर गिरते ही गोरव ने अपनी कनपटी से तमंचा सटाकर गोली चला दी। जिससे गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन छात्रा को मुरादाबाद ले गए। सूचना पर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
गौरव गुर्जर बात न करने पर धमकाता है। कहता है कि यदि बात नहीं करेगी तो गोली मार देगा और खुद भी जान दे देगा। यह बात कुछ दिन पहले छात्रा प्रतीक्षा ने अपनी मां रजनी बताई थी। मां ने बेटी की बात को गंभीरता से नहीं लिया। यह बात छात्रा की मां ने बताई हैं।
रजनी ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब आठ बजे उनकी बेटी स्कूटी से कॉलेज गई थी। दोपहर को एक बजे तक लौटने की बात कही थी। जब एक बजे तक नहीं लौटी तो फोन लगाया था लेकिन फोन नहीं उठा। दोपहर पौने तीन बजे करीब गोली लगने की सूचना मिली। रजनी ने बताया कि युवक काफी समय से उनकी बेटी के पीछा कर रहा था। उसके बेटी ने कई बार धमकी देने की बात कही थी, लेकिन कभी गंभीरता से नहीं लिया। बोली, यदि बेटी की बात सुन ली होती तो शायद आज यह घटना न होती।
पाकबड़ा के नजदीक स्थित कॉलेज से पढ़कर लौट रही छात्रा प्रतीक्षा को आरोपी ने छात्रा के गांव से करीब एक किलोमीटर दूर सरकारी नलकूप के नजदीक रोका था। इससे यह भी साफ हो गया कि आरोपी पहले से ही वहां मौजूद था और छात्रा के आने का इंतजार कर रहा था। दूर खेतों में काम कर रहे किसानों ने बताया कि काफी देर तक तो छात्रा और युवक में बात हुई थी। इसके बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब मौके पर पहुंचे तो छात्रा अलग पड़ी थी और आरोपी की जान जा चुकी थी। इसके बाद ही पुलिस को सूचना दी गई।
कुछ राहगीरों ने घटना की जानकारी होने पर बताया कि छात्रा घटनास्थल से कुछ दूर पहले पैदल स्कूटी लेकर जाती दिखाई दी थी। जिससे यह लगा कि शायद स्कूटी की चार्जिंग खत्म हो गई है। और युवक को भी सरकारी नलकूप के नजदीक खड़े हुए देखा था। नजदीक में ही युवक की बाइक भी खड़ी थी। एएसपी श्रीश्चंद ने बताया कि स्कूटी में चार्जिंग खत्म थी या नहीं इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है। वह थाने में खड़ी कराई गई है।
प्राथमिक जांच पड़ताल में छात्रा को बुलाकर युवक द्वारा गोली मारने की जानकारी मिली है। आगे की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्रा की हालत में भी काफी सुधार है। -कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी, संभल