उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में पुन : योगी सरकार : सपा की साइकिल सत्ता से दुर, कांग्रेस की हालत खराब
Paliwalwaniउत्तर प्रदेश : चुनाव परिणाम से पहले उत्तर प्रदेश में एग्जिट पोल पर चौंकाने वाले पोल आए. वही एग्जिट पोल ने भाजपा सरकार की पुन : वापसी करती हुई नजर आ रही हैं. सियासी दलों के दिग्गजों से लेकर जनता को भी इसका इंतजार है. नेताओं की मेहनत का नजीता 10 मार्च 2022 को आएगा. कौन जीतेगा कौन हारेगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के एग्जिट पोल आने लगे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार की वापसी का अनुमान लगा रहे हैं. अब तक आए पांच एग्जिट पोल के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि यूपी में अखिलेश यादव और जयंत यादव की जोड़ी का जादू नहीं चला. मतदान से पहले हुए ओपिनियन पोल के अनुमान (Opinion Poll Predictions) यूपी में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) में कड़ी टक्कर दिखा रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बीजेपी का चेहरा हैं तो सपा की साइकिल अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चला रहे हैं. सूबे की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव आज शाम पूरा हो गया. शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद यूपी का एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए गए. उत्तर प्रदेश का सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका पता 10 मार्च 2022 को चलेगा. उसी दिन यूपी समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) चुनाव परिणाम (Election Result) घोषित करेगा.
CNN News18 का एग्जिट पोल
यूपी के एग्जिट पोल में CNN News18 ने बीजेपी सरकार बनने का अनुमान लगाया है. भाजपा गठबंधन को 240 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. समाजवादी पार्टी को 140 सीटें मिलने का अनुमान है. बसपा को 17 सीटें मिलेंगी, यह भविष्यवाणी की गई है.
पंजाब में आम आदमी पार्टी : कांग्रेस को झटका
पंजाब : पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने के संकेत मिले इस एग्जिट पोल में कांग्रेस के सत्ता में दोबारा वापसी करने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है.
एग्जिट पोल के मुताबिक 51 से 61 सीट आ सकती है. कांग्रेस 22 से 28 सीट के साथ दसरे नंबर पर रह सकती है. शिरोमणि अकाली दल 20 से 26 सीटें हासिल कर सकती है. बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में तीन से सात सीटें सकती हैं.