उत्तर प्रदेश
अजीब किस्सा : पत्नी बीड़ी पीती है, सर... मुझे तलाक दिला दिजिए...जानिए फिर क्या हुआ
Paliwalwani
उत्तर प्रदेश : जहांगीराबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अजीब शिकायत करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी बीड़ी पीती हैं. उसने अपनी शिकायत में कहा कि समझाने के बाद भी मेरी पत्नी बीड़ी नहीं छोड़ रही हैं उसने पुलिस को बताया सर, मेरी पत्नी बीड़ी बहुत पीती है और मुझे बीड़ी से एलर्जी हैं. मैंने उसे कई बार ऐसा न करने के लिए समझाया...लेकिन वह नहीं सुन रही है. उस आदमी ने पुलिस से तलाक दिलाने की गुहार लगाते हुए अपनी आपबीती की पीड़ा पुलिस को बताई. पुलिस भी बड़ी हैरान हो गई. और पुलिस ने उस व्यक्ति की व्यथा को सुनने के बाद उसकी पत्नी को बुलाया. महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह तनाव में रहती है, तो बीड़ी पी लेती हैं. बात एक सप्ताह पहले की है. एक व्यक्ति जहांगीर एसएसपी कार्यालय स्थित महिला कक्ष में पहुंचा. वहां उसने महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी के पास शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी को बीड़ी पीने की ज्यादा आदत है और मुझे उससे एलर्जी हैं. उसकी बीड़ी की लत ने समाज में मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल किया हैं. यह बात वह अक्सर अपनी पत्नी को समझाता है. लेकिन वह कुछ नहीं सुनती.
पुलिस ने समझाबुझाकर दोंनो को भेजा घर : बता दें कि जब इस मामले को लेकर महिला पुलिस अधिकारी ने जब पुलिस ने महिला से बीड़ी पीने का कारण पूछा तो उसने बताया कि जब भी वह किसी बात को लेकर परेशान होती है तो बीड़ी पी लेती है. इस दौरान महिला ने पुलिस अधिकारी को बताया कि बीड़ी पीने से उसके शारीरिक नुकसान के साथ ही पति को भी परेशानी हो रही है. इससे दोनों की शादी खतरे में पड़ गई है. वहीं, महिला पुलिस अधिकारी ने इसके बाद दोनों के बीच फैसला करा घर भेज दिया.
वैवाहिक जीवन खतरे में बताया तो सुलह हो गई : इस संबंध में उसने अपनी पत्नी से भी शिकायत की थी. लेकिन उसके समझाने के बाद भी उसकी पत्नी सुनने को तैयार नहीं थी. पति ने कहा कि इस बारे में उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें कई बार बताया है. प्रकोष्ठ की प्रभारी महिला अधिकारी ने उसकी पत्नी को बताया कि उसके शारीरिक नुकसान के साथ ही उसका पति भी उसके बीड़ी पीने से परेशान है. इस कारण उसका वैवाहिक जीवन खतरे में है. आखिरकार, महिला ने आगे से बीड़ी नहीं पीने का वादा किया और पति-पत्नी के बीच सुलह हो गई. अजीब शिकायत दर्ज कराने के बाद पत्नी और पति के किस्से दुर-दुर तक सुनाई दे रहे हैं, कई लोग पुलिस की तारीफ भी कर रहे है कि एक परिवार को बर्बाद होने से बचाया वहीं बीड़ी ना पीने का वादा भी करा लिया...पत्नी और पति खुशी-खुशी घर लौट गए.
बीड़ी पीने से समाज में उसकी छवि भी खराब हो रही : दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार ये मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना इलाके का है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक जहां का रहने वाले एक शख्स ने लगभग 1 हफ्तें पहले SSP ऑफिस स्थित महिला सेल कार्यालय पहुंचा. जहां पर उसने महिला सेल प्रभारी को शिकायत देते हुए बताया कि उसकी पत्नी बीड़ी पीने की शौकीन है. इसके कारण पत्नी के द्वारा बीड़ी पीने से समाज में उसकी छवि भी खराब हो रही है.