उत्तर प्रदेश

UPPSC 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित : दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर, टॉप 10 में 8 स्थानों पर देश की बेटियों ने अपना दम दिखाया

Paliwalwani
UPPSC 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित : दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर, टॉप 10 में 8 स्थानों पर देश की बेटियों ने अपना दम दिखाया
UPPSC 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित : दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर, टॉप 10 में 8 स्थानों पर देश की बेटियों ने अपना दम दिखाया

उत्तर प्रदेश :

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित किया जा चुका है. इस परीक्षा में आगरा की दिव्या सिकरवार (Agra's Divya Sikarwar) ने पहला स्थान (Secures The Top Position) हासिल किया है, वहीं टॉप 10 में देश की बेटियों का जलवा कायम रहा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टॉप 10 में 8 स्थानों पर देश की बेटियों ने अपना दम दिखाया. इसके साथ ही ये बेटियां प्रदेश में आगे एसडीएम के पद (SDM) पर अपनी सेवा देंगी. इस परीक्षा के जरिए बेटियों ने साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं. अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था और साक्षात्कार में शामिल हुए थे तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर (https://uppsc.up.nic.in/ ) आप रिजल्ट देख सकते हैं.

364

अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा

आपको बता दें कि इस परीक्षा में लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने तीसरा, उत्तराखंड की आकांक्षा ने चौथा और अंबेडकरनगर के कुमार गौरव ने पांचवां स्थान हासिल किया है. फाइनल रिजल्ट में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UP Public Service Commission) ने इस परीक्षा में कुल 364 लोगों को उत्तीर्ण घोषित किया है. इस परीक्षा का सिलेक्शन प्रोसेस करीब 10 महीने में पूरा किया गया जो कि अपने आप में किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है.

9

फरवरी 2023 को जारी हुआ था मेंस का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेंस का रिजल्ट (PCS Mains Reasult 2022) 9 फरवरी 2023 को घोषित किया था. मुख्य परीक्षा (UPPCS Main Exam) के बाद कुल 1071 कैंडिडेट्स को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. 20 फरवरी 2023 से लेकर 21 मार्च 2023 तक इंटरव्यू का प्रोसेस चला, जिसके बाद फाइनल रिजल्ट आज दिन शुक्रवार को घोषित किया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News