उत्तर प्रदेश

UP UNLOCK : 1 जून से सप्ताह में पांच दिन खुलेगा बाजार, शनिवार-रविवार को रहेगी बंदी

Paliwalwani
UP UNLOCK : 1 जून से सप्ताह में पांच दिन खुलेगा बाजार, शनिवार-रविवार को रहेगी बंदी
UP UNLOCK : 1 जून से सप्ताह में पांच दिन खुलेगा बाजार, शनिवार-रविवार को रहेगी बंदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना लॉकडाउन में 1 जून से कफ्र्यू में रियायत दी है। उप्र सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने नए आदेश जारी किए हैं। अब सप्ताह में पांच दिन बाजार खुलेगा, जबकि शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी रहेगी। दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग और मास्क की अनिवार्यता रहेगी। बाजार खुलनेे का समय सुबह 7:00 बजेे से शाम को 7:00 बजे तक रहेगा। जब के रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम 7:00 बजेे से सुबह 7:00 बजेेेेेे तक जारी रहेगा।

  • स्कूल, कालेज तथा शिक्षण संस्थान शिक्षण कार्य के लिए बंद रहेंगे। माध्यमिक एवं उच्च शिक्षण संस्थानों, कोचिंग संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई की अनुमति विभागीय आदेशों के अनुसार होगी।
  • रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी होगी। इसके अतिरिक्त हाईवे, एक्सप्रेसवे के किनारे ढाबे/ठेले/खोमचे वालों को खोलने की अनुमति सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ होगी।
  • कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थलों/धार्मिक स्थलों पर एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति नहीं एकत्र होंगे।
  • उप्र परिवहन निगम की बसें उत्तर प्रदेश के अंदर ही चलाने की अनुमति होगी।
  • शादी समारोहों में बंद या खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 25 आमंत्रित अतिथियों को मास्क और दो गज की दूरी के साथ अनुमति होगी।
  • शव यात्रा में अधिकतम 20 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।
  • तीन पहिया वाहनों में चालक सहित तीन और चौपहिया वाहनों में चालक सहित चार व्यक्ति बैठ सकेंगे।
  • समस्त प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन की उचित दर की दुकानें खुली रहेंगी। कृषि कार्य से संबंधित सभी दुकानें खुली रहेंगी।
  • कोरोना से जुड़े फ्रंटलाइन विभागों में पूरी उपस्थिति रहेगी, जबकि अन्य कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी।

इन 20 जनपदों में नहीं मिलेगी छूट

सक्रिय केसों की संख्या 600 तक होने के कारण मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर एवं देवरिया में कोई छूट नहीं मिलेगी।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News