Tuesday, 05 August 2025

उत्तर प्रदेश

UP में निकला खजाना : टीले की खुदाई में मिला सिक्कों भरा कलश, जेसीबी चालक लेकर फरार..

Paliwalwani
UP में निकला खजाना : टीले की खुदाई में मिला सिक्कों भरा कलश, जेसीबी चालक लेकर फरार..
UP में निकला खजाना : टीले की खुदाई में मिला सिक्कों भरा कलश, जेसीबी चालक लेकर फरार..

यूपी में कन्नौज जिले के छिबरामऊ में सोमवार को जीटी रोड के चौड़ीकरण के लिए सिकंदरपुर इलाके के रायपुर स्थित टीले की खुदाई में सिक्कों से भरा कलश निकला है। जेसीबी चालक कलश लेकर भाग गया। टीले के पास ग्रामीणों को कुछ सिक्के मिले हैं। इसकी धातु की पहचान की जा रही है। जीटी रोड के चौड़ीकरण कार्य के दौरान रायपुर गांव में टीले की खुदाई हो रही थी। इस दौरान जेसीबी चालक को कलश मिल गया। ग्रामीणों ने बताया कि कलश सिक्कों से भरा था। कलश और इसमें सिक्के निकलने की जानकारी पर भीड़ लग गई।

ग्रामीणों ने बताया कि टीले से निकले मिट्टी के कलश में पुरातत्व काल के एल्युमिनियम के सिक्के भरे थे। जेसीबी चालक इन्हें सोने और चांदी के समझकर कलश लेकर भाग निकला। ग्रामीणों को मौके पर कुछ सिक्के मिले। इन्हें उन्होंने उठा लिया।

ग्रामीण सिक्के की धातु की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस प्रकरण की जानकारी भारतीय पुरातत्व विभाग को दे दी है।अब पुलिस जेसीबी चालक की तलाश कर रही है। इस संबंध में कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

देर शाम तक टीले के आसपास और चौड़ीकरण के लिए जीटी रोड के किनारे डाली गई मिट्टी को हटाकर सिक्कों की तलाश करते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि यह टीला प्राकृतिक धातुओं से भरा हुआ है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News