उत्तर प्रदेश

आज वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 55.77 लाख लाभार्थियों के खाते में आएंगे 836.55 करोड़ रुपए

Paliwalwani
आज वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 55.77 लाख लाभार्थियों के खाते में  आएंगे 836.55 करोड़ रुपए
आज वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 55.77 लाख लाभार्थियों के खाते में आएंगे 836.55 करोड़ रुपए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वृद्धावस्था पेंशन योजना के 55.77 लाख लाभार्थियों को कुल 836.55 करोड़ रुपए का ऑनलाइन हस्तान्तरण करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के कुल 55.77 लाख लाभार्थियों में 4.56 लाख नवीन लाभार्थी सम्मिलित हैं।

वृद्ध नागरिकों को सरकार 500 रुपये प्रति माह पेंशन देगी सरकार

यूपी पेंशन स्कीम के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के गरीब वृद्ध नागरिकों को सरकार द्वारा ₹500 प्रति माह पेंशन दी की जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही राज्य के 56 लाख बुजुर्गों को यह पेंशन दी जाएगी। सरकार द्वारा इस वर्ष 5 लाख नए बुजुर्गों को भी इस योजना से जोड़ा गया है। जिसे जोड़ने के बाद यह योजना अब तक की सबसे बड़ी पेंशन योजना बन गई है।

समाज कल्याण विभाग देता है पेंशन

इस योजना के अंतर्गत पेंशन वितरण समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है।सरकार ने फिलहाल 4.56 लाख नए लाभार्ल्दथियों को इस स्कीम से जोड़ा है। दावा है कि सरकार जल्द ही कुछ और नए लाभार्थियों को भी इस योजना से जोड़ेगीऔर उन्हें स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिसके बाद उनके खाते में पेंशन का वितरण किया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News