उत्तर प्रदेश
घर से लेकर गए युवक को खूब पीटा, मुंह में सरिया घुसाया, घर के बाहर फेंककर भाग गए अपराधी
Paliwalwaniमेरठ के ब्रहमपुरी इलाके में 25 साल के युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। युवक के दो दोस्त बुधवार शाम घर से बुलाकर ले गए थे। जिसके बाद युवकों ने बंधक बनाकर पीटा। आरोपी दोस्तों ने युवक के मुंह में सरिया भी घुसाया। रात में युवक को मरणासन्न हालत में घर के बाहर फेंककर फरार हो गये। बृहस्पतिवार को युवक की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों व आसपास के लोगों ने शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है।
यह है पूरा मामला
मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के तारापुरी काले जादू वाली गली निवासी शाहरुख उर्फ साबू (25 साल) पुत्र बाबू प्राइवेट नौकरी करता था। बुधवार शाम को तारापुरी रोड निवासी युवक के दो दोस्त फिरोज व बिलाल युवक के घर पहुंचे और अपने साथ चलने के लिए कहा। जिसमें शाहरुख अपने साथ घर से 35 हजार रुपये लेकर निकला। उसने परिजनों से कहा की मैं दो घंटे में आ जाउंगा दोस्तों के साथ काम है। परिजनों का आरोप है की उसके बाद युवक का मोबाइल स्विच ऑफ आया। रात में परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
रात में घर के बाहर फेंका
बुधवार रात करीब दस बजे आरोपी युवक को गंभीर हालत में शाहरुख को उसी के घर के बाहर फेंक गये। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। युवक के चेहरे व शरीर पर चोट के निशान थे। मंह से खून निकल रहा था। जिसके बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल में ले जाया गया। यहां से मेरठ मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह युवक की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।
शव रखकर जाम लगाया
युवक की मौत की सूचना पर परिजनों व अन्य लोगों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर हंगामा कर दिया। शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। सूचना पर एएसपी ब्रहमपुरी विवेक व ब्रहमपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है की लूट के बाद बंधक बनाकर हत्या की गई है।