उत्तर प्रदेश
तस्वीर अब चर्चा का विषय बनी : ईरानी ने ट्वीट कर लिखा था मेरा परिवार भाजपा परिवार
Paliwalwani
लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ से शपथ ग्रहण समारोह में बीते दिन लखनऊ में बीजेपी के सभी बड़े नेताओं का जमावड़ा रहा. इस कार्यक्रम की एक तस्वीर अब चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के एक फोटो ट्वीट किया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत पार्टी के 4 बड़े कद्दावर नेता एक फ्रेम में दिख रहे हैं. ये चारों नेता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी दिख रहे हैं. ईरानी ने ट्वीट कर लिखा था 'मेरा परिवार भाजपा परिवार'
बाद में ये फोटो अखबारों में छपी तो स्मृति ईरानी ने फिर मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर लिखा कि "ये फोटो मैंने खींची थी, और क्रेडिट एजेंसी को गया." बता दें कि फोटो फ्रेम में प्रधानमंत्री के अलावा दिख रहे तीन नेता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और जेपी नड्डा वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनकी इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी.