उत्तर प्रदेश
सगाई के दिन युवती आशिक संग हुई फरार
paliwalwaniगोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना अन्तर्गत एक हैरान कर देने वाली और परेशान कर देने वाली घटना घटी है बताते चलें कि गांव की युवती की सोमवार को सगाई की गई थी और उसी दिन वह घर से फरार हो गई बताते चलें की यह शादी उसकी मर्जी के खिलाफ़ हो रही थी जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है.
सूत्रों के मुताबिक वह घर से तो फरार हुई ही साथ ही में उसने अपने जेवर और गहने भी साथ ले लिये घर में पड़ा हुआ पैसा भी वह लेकर भाग गई युवती के पिता ने थाने में तहरीर दी है पुलिस तलाश कर रही है19 वर्षीय बेटी की शादी तय की गई थी परन्तु वह सोमवार को सगाई कराने के बाद फरार हो गए शादी की तारीख मुकर्रर करने के लिये जाने की तैयारी हो रही थी लेकिन वह रात में ही अपने प्रेमी के साथ में रवाना हो गई जब उनकी नींद खुली तो बेटी घर से गायब थी.
सूत्रों के मुताबिक युवती किसी और लड़के से प्यार करती थी और उसी से शादी भी करना चाहती थी लेकिन परिवार वाले उसकी इच्छा के विरुद्ध कहीं और उसकी शादी लगा रहे थे और वहीं पर शादी करने के लिए तैयारी कर रहे थे इसी कारण युवती के द्वारा यह कदम उठाया गया जो की कानूनी रूप से सही है क्योंकि अगर लड़का और लड़की बालिग है तो वह अपनी इच्छा के अनुसार जहाँ चाहे वहाँ विवाह कर सकते हैं उनके ऊपर कोई बंदिश नहीं लगा सकता.