Monday, 01 September 2025

उत्तर प्रदेश

प्रेमी कांस्टेबल के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी महिला पुलिसकर्मी, पति पहुंचा अचानक फिर...!

paliwalwani
प्रेमी कांस्टेबल के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी महिला पुलिसकर्मी, पति पहुंचा अचानक फिर...!
प्रेमी कांस्टेबल के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी महिला पुलिसकर्मी, पति पहुंचा अचानक फिर...!

उत्तर प्रदेश.

कुशीनगर जिले से पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला कांस्टेबल अपने प्रेमी कांस्टेबल के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी, तभी उसका पति, जो खुद भी कांस्टेबल है, अचानक मौके पर पहुंच गया.

जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के कसया कस्बे के एक मोहल्ले में रविवार की सुबह एक सिपाही ने अपने किराए के आवास पर पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया. उसका प्रेमी भी सिपाही है। पति ने दोनों की पिटाई कर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जुट गए. 

सूचना पर आई पुलिस तीनों को थाने ले गई, यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात दंपती नगर में किराए का कमरा लेकर रहते हैं. दोनों की तैनाती अलग-अलग थानों में है. सुबह आठ बजे पति अचानक आवास पर पहुंचा, तो कमरे में पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर दंग रह गया. 

महिला का प्रेमी भी कांस्टेबल है. उसकी तैनाती जिले में ही दूसरे थाने में है. इस बात को लेकर तीनों में झड़प और मारपीट हुई. आक्रोशित पति ने कमरे को बाहर से बंद कर शोर मचाया तो काफी संख्या में मोहल्ले के लोग जुट गए. पत्नी ने भी अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.

पति के बुलाने पर आई पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया और तीनों को थाने ले गई. पति का कहना है कि जब भी मैं ड्यूटी पर जाता था, पत्नी अपने प्रेमी को आवास पर बुला लेती थी. आज पहुंचा तो वह पकड़ लिए गए. इस संबंध में एसएचओ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला है. जांच-पड़ताल की जा रही है, महिला कांस्टेबल के पति ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News