उत्तर प्रदेश

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चुनाव प्रचार में हुआ व्यय भी प्रत्याशी के खर्चे में जुड़ेगा

paliwalwani
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चुनाव प्रचार में हुआ व्यय भी प्रत्याशी के खर्चे में जुड़ेगा
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चुनाव प्रचार में हुआ व्यय भी प्रत्याशी के खर्चे में जुड़ेगा

मीडिया सेल का निर्वाचन संपन्न कराने में है महत्वपूर्ण योगदान: व्यय प्रेक्षक

बागपत. कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित मीडिया सेल का व्यय प्रेक्षक शिवराज के पाटिल ने निरीक्षण किया और कार्मिकों से जानकारी ली। संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक ने समाचार एवं विज्ञापन तथा सोशल मीडिया पर की जा रही राजनीतिक पोस्ट की जानकारी ली।

बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित व्यय प्रेक्षक शिवराज के पाटिल ने लोकसभा निर्वाचन हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित मीडिया सेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में व्यय प्रेक्षक ने सोशल मीडिया सेल में नियुक्त कार्मिकों से तकनीकी जानकारी ली और कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि निर्वाचन में मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली वस्तुओं एवं धन-बल के प्रभाव को शून्य किया जाए इसलिए सोशल मीडिया टीम द्वारा प्रत्याशियों के अकाउंट को लगातार मॉनिटर किया जाए और उनके कार्यक्रमों के अनुरूप एफ एस टी टीम को अवगत कराया जाए। 

मीडिया सेल के नोडल अधिकारी राहुल भाटी ने विभिन्न संचार माध्यमों पर की जा रही निगरानी से अवगत कराया और एमसीएमसी कमेटी द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखे और कोई भी निर्वाचन संबंधी सामग्री मिलने पर उसको रिकॉर्ड में दर्ज करते हुए फील्ड टीम को सूचित करे ताकि समय से टीम कार्यवाही करे।

स्वीप तकनीकी विशेषज्ञ अमन कुमार ने प्रत्याशियों के सोशल मीडिया प्रचार में हुए व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की और निर्वाचन के संबंध में दर्ज हुए मुकदमों का विवरण साझा किया जिसका व्यय प्रेक्षक ने अवलोकन किया।व्यय प्रेक्षक शिवराज के पाटिल ने कहा कि निर्वाचन की सफलता में मीडिया सेल का बड़ा योगदान है क्योंकि सूचना युग में संचार माध्यमों में डिजिटल प्लेटफार्म पर चुनाव संबंधी प्रचार किया जाता है.

जिसको तकनीकी दक्षता के साथ रिकॉर्ड किया जाना चाहिए। अंकुर शर्मा ने सोशल मीडिया पर मिली चुनाव संबंधी पोस्ट की जानकारी दी। मौके पर लाइजन अधिकारी यतेंद्र सिंह, मीडिया सेल से प्रवेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News