Friday, 01 August 2025

उत्तर प्रदेश

मौनी अमावस्या के स्नान पर भगदड़ : 15 लोगों की मौत : सरकार ने कहा-स्नान शांतिपूर्वक जारी

paliwalwani
मौनी अमावस्या के स्नान पर भगदड़ : 15 लोगों की मौत : सरकार ने कहा-स्नान शांतिपूर्वक जारी
मौनी अमावस्या के स्नान पर भगदड़ : 15 लोगों की मौत : सरकार ने कहा-स्नान शांतिपूर्वक जारी

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में बुधवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची है, जिसमें कई लोग हताहत हो सकते हैं. समाचार एजेंसी एएफ़पी से प्रयागराज सिटी के एक डॉक्टर ने नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर बताया है कि इस घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं.

भगदड़ को लेकर क्या है चर्चा…

अमरज्योति जायसवाल ने बताया कि जब घाट किनारे पहुंचे तो बीते रात के भगदड़ को लेकर चर्चा थी कि महास्नान के लिए गंगा घाटों पर हुजूम जमा हो रहा था. जबकि स्नान करके लौटने वाले कम दिख रहे थे. यानी भीड़ अंदर बढ़ ही रहा था और वापस होने वालों की रफ्तार धीमी थी. इस बीच अखाड़ों के मंडलेश्वरों के शाही स्नान के लिए विशेष इंतजाम थे और रास्ता वन वे था. बैरिकेडिंग की गयी थी. लोग संगम तट पर जाने की होड़ में थे. जिसके कारण ये स्थिति बनी.

हालांकि, प्रशासन ने अभी तक किसी भी मौत के बारे में नहीं बताया है. वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टेलीफ़ोन पर बातचीत की है और हालात का जायज़ा लिया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है लेकिन हताहतों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा है, ''महाकुंभ में, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं,माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है. किसी भी अफ़वाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.

मंगलवार देर शाम से ही मौनी अमावस्या के मौक़े पर अमृत स्नान हो रहा था, इसी दौरान ये घटना हुई है. चश्मदीदों का कहना है कि एकाएक भीड़ बैरियर तोड़ते हुए एक घाट पर बैठे लोगों पर चढ़ गई.

आज 1.75 करोड़ लोग कर चुके स्नान

प्रयागराज में जारी महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 6 बजे तक 1.75 करोड़ लोग संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. यूपी सरकार के अनुसार, 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ लोगों ने पवित्र स्नान किया है.

प्रयागराज महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान है. आज मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है, लेकिन उससे पहले प्रयागराज में संगम तट पर भगदड़ जैसी स्थिति मची है. जिसमें कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है. घायलों को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल और प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News