उत्तर प्रदेश
रफ्तार का कहर : खून से लाल हुई सड़क : दोनों की मौके पर मौत
paliwalwaniआगरा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
बता दें कि घटना खंदौली के आगरा-हाथरस मार्ग पर नंदलालपुर गांव के समीप घटी है. जहां 2 बाइक सवार खंदौली की ओर से बाइक से दो युवक आगरा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवक ट्रक के नीचे आ गए और दोनों की मौत हो गई.
वहीं घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. दोनों मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. दोनों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. वहीं फरार चालक की भी तलाश जारी है.