उत्तर प्रदेश

भाजपा पार्टी को झटका : लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन

paliwalwani
भाजपा पार्टी को झटका : लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन
भाजपा पार्टी को झटका : लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन

उत्तर प्रदेश : भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. बता दें कि इस सीट पर 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत वोटिंग हुई थी.

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. बता दें कि इस सीट पर 19 अप्रैल 2024 यानी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत वोटिंग हुई थी. पेशे से बिजनेसमैन कुंवर सर्वेश कुमार को उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में से एक माना जाता था. सर्वेश कुमार ठाकुर जाति से आते हैं.

सांसद बनने से पहले वह ठाकुर द्वारा विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुने गए थे. सर्वेश कुमार के बेटे कुंवर सुशांत सिंह मुरादाबाद लोकसभा में ही आने वाली बढ़ापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2014 में कांठ विधानसभा क्षेत्र में हुए लाउडस्पीकर विवाद के दौरान भी सर्वेश कुमार काफी चर्चा में रहे थे.

मुरादाबाद से भाजपा के उम्मीदवार सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है. शुक्रवार को ही उनकी लोकसभा सीट पर मतदान हुए थे. बता दें कि भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ठाकुर द्वारा विधानसभा सीट से वर्ष 1991, 1993, 1996, 2002 औप 2012 में (पांच बार) विधायक निर्वाचित हो चुके थे. 

वह वर्ष 2014 में सांसद रह चुके थे. 2019 में उन्हें सपा के एसटी हसन ने हरा दिया था. उनका बेटा शुशांत सिंह बिजनौर जिले की बड़ापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं.

26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी. दूसरे चरण में देशभर के 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 89 सीटों पर मतदान होगा. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन कुल 7 चरणों में किया जा रहा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News