Sunday, 10 August 2025

उत्तर प्रदेश

I LOVE YOU बोलते हैं, अश्लील कमेंट करते हैं, महिला टीचर डिप्रेशन में : तीन छात्रों और एक छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Paliwalwani
I LOVE YOU बोलते हैं, अश्लील कमेंट करते हैं, महिला टीचर डिप्रेशन में : तीन छात्रों और एक छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
I LOVE YOU बोलते हैं, अश्लील कमेंट करते हैं, महिला टीचर डिप्रेशन में : तीन छात्रों और एक छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश : मेरठ में एक महिला टीचर ने स्कूल के 3 छात्रों पर छेड़खानी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने समेत फब्तियां कसने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में तीन छात्रों समेत एक छात्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यह मामला मेरठ जनपद के किठौर थाना इलाके का है. 

मामला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज का है, जहां स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के तीन छात्र अपनी ही क्लास में पढ़ाने वाली टीचर से खुलेआम छेड़छाड़ करते हैं. कभी क्लास में आईलवयू बोलते हैं तो कभी प्रार्थना सभा में टीचर पर अश्लील कमेंट करके उसे परेशान करते हैं. टीचर की माने तो छात्रों की इस करतूत से काफी परेशान है. हद तो तब हो गई जब छात्रों ने छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. क्लास में और अब इलाके में बदनामी के डर से टीचर ने एक्शन लेने की ठान ली है. जिसके बाद पीड़ित टीचर ने एफआईआर दर्ज करा दी.

पीड़िता के मुताबिक, तीनों लड़के कभी क्लास में तो कभी सड़क पर आते जाते अपशब्द और छेड़छाड़ करते हैं. साथ ही उसके खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं. महिला टीचर ने शिकायत पत्र में कहा कि तीनों छात्र उसको उल्टे सीधे नामों से पुकारते हैं. यहां तक कि तीनों छात्रों ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए 'आई लव यू' तक कहा और वह वीडियो वायरल कर दिया.

महिला टीचर ने यह भी शिकायत की कि वीडियो वायरल होने से उसकी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई है और वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुकी है. इसके चलते उसके व्यवहार और रिश्ते पर भी असर पड़ा है. साथ ही वह छात्रों की इस हरकत से डिप्रेशन में चली गई है.

FIR लगाया ये आरोप : एफआईआर के मुताबिक आरोपी छात्र पिछले काफी समय से लगातार उसे छेड़ते आ रहे हैं. कभी आईलवयू बोलते हैं तो कभी अश्लील कमेंट करते हैं. और अब उन्होंने छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके स्त्री लज्जा भंग कर दी है. साथ ही आईटी एक्ट का उल्लंघन भी किया है. बिना अनुमति के वीडियो बनाने के मामले में भी ये लोग आरोपी हैं, जिसको लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं पुलिस वीडियो की जांच के आधार पर आरोपी छात्रों से पूछताछ करने की तैयारी में है.

महिला टीचर की शिकायत पर इस मामले में तीन छात्रों और एक छात्रा के खिलाफ धारा 354, 500 और आईटी एक्ट 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. छात्रों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

  • थाना किठौर के थानाध्यक्ष अरविंद शर्मा 
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News