Tuesday, 09 September 2025

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में गौ हत्या पर मचा बवाल, पूरे इलाके में तनाव का माहौल

paliwalwani
उत्तर प्रदेश में गौ हत्या पर मचा बवाल, पूरे इलाके में तनाव का माहौल
उत्तर प्रदेश में गौ हत्या पर मचा बवाल, पूरे इलाके में तनाव का माहौल

उत्तर प्रदेश. 

मुरादाबाद ठाकुर द्वारा कोतवाली क्षेत्र में गौहत्या कांड ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। गांव किशनपुर गांवड़ी से बीती 25 जुलाई 2025 को गोवंश मांस मिलने की घटना ने हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश है। इस मामले को लेकर ग्रामीण और महंतों पुलिस थाने पहुंचे। इस मामले को लेकर सैकड़ों ग्रामीण और महंत भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह और महंत बाबा बच्चा के नेतृत्व में ठाकुरद्वारा कोतवाली पहुंचे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर फरार आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की है। इसके अलावा दो दिन के अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भारत सरकार की टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी के सदस्य जरीफ मलिक, मोहम्मद उमर, मोहम्मद सगीर, शकील और शमसुद्दीन अभी भी फरार हैं। ग्रामीणों और महंतों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों का बचाव कर रही है।

महंत बाबा बच्चा ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए तो सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। अगर किसी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। बीजेपी नेता अजय प्रताप सिंह ने भी कहा है कि गौहत्या को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन महंतों के अल्टीमेटम के बाद मामला ज्यादा गंभीर बन रहा है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News