उत्तर प्रदेश

दो दूल्हों की बारात में रसगुल्ले ने कराया बवाल : रस्में पूरी नहीं हुईं, सुहाग की मेंहदी लगी रह गई...

Paliwalwani
दो दूल्हों की बारात में रसगुल्ले ने कराया बवाल : रस्में पूरी नहीं हुईं, सुहाग की मेंहदी लगी रह गई...
दो दूल्हों की बारात में रसगुल्ले ने कराया बवाल : रस्में पूरी नहीं हुईं, सुहाग की मेंहदी लगी रह गई...

उत्तर प्रदेश : एत्मादपुर के विनायक भवन मैरिज होम में बुधवार रात निकाह से पहले रसगुल्ले ने बवाल करा दिया. विवाद के बाद चाकूबाजी में दूल्हे के भतीजे की मौत हो गई और तीन बाराती जख्मी हो गए. अफरातफरी और मारपीट के बाद निकाह रुक गया और बारात बैरंग लौट गई. दुल्हन पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. एत्मादपुर के मोहल्ला शेखान निवासी उस्मान कुरैशी की 2 बेटियों जैनब और साजिया फातिमा का बुधवार को निकाह था. खंदौली के मोहल्ला व्यापारी से बाकर कुरैशी के बेटे जावेद व राशिद बारात लेकर पहुंचे थे.

एत्मादपुर थाने में हत्या, मारपीट, समान आशय, साक्ष्य नष्ट करने की धारा के तहत मुकदमा लिखाया गया है. मुकदमे में आसिफ उर्फ टिल्लू, अलकाश, अनवार, दिलशाद, राशिद, मन्नू, मोनू, शेटी, रिजवान को नामजद किया है. प्रशिक्षु सीओ सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पीड़ित काला पुत्र जफर निवासी मोहल्ला व्यापारी, खंदौली की तहरीर पर लड़की पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. पुलिस साक्ष्यों के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. 

निकाह की रस्में शुरू होने से पहले दावत

विनायक भवन पर बरात का स्वागत हुआ. निकाह की रस्में शुरू होने से पहले दावत चल रही थी. आरोप है कि दावत में बराती शाहरुख ने रसगुल्ला मांगा. काउंटर पर खड़े युवक ने चमचे से रसगुल्ला दिया जोकि जमीन पर गिर गया. शाहरुख ने दूसरा रसगुल्ला देने को कहा. साथ ही टिप्पणी भी कर दी. यह बात काउंटर पर खड़े युवक को नागवार गुजरी. उसने शाहरुख के सिर पर चमचा मार दिया. इससे विवाद शुरू हो गया. उस समय बड़े बुजुर्गों ने विवाद शांत करा दिया. 

कुर्सियां फेंकी गईं। हंगामा हो गया

दूल्हों को कमरों में बंद कर दिया. बरातियों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा. कुर्सियां फेंकी गईं. हंगामा हो गया. अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान चाकूबाजी शुरू हो गई. मारपीट में 20 वर्षीय सनी पुत्र खलील और शाहरुख सहित तीन युवक जख्मी हो गए. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सनी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गुरुवार की सुबह पांच बजे पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी. बताया कि सनी जख्मी हो गया है. परिजन इमरजेंसी पहुंचे तो बेटे का शव मिला.

सगी बहनों का निकाह रुका, लाखों बर्बाद

दस रुपये के रसगुल्ले के विवाद में युवक की जान जाने से दुल्हन पक्ष के लाखों रुपये बर्बाद हो गए. निकाह की रस्में पूरी नहीं हुईं. सुहाग की मेंहदी लगी रह गई. बारात बैरंग लौट गईं. दुल्हन पक्ष के लोग अब दूसरी जगह रिश्ता खोज रहे हैं. घटना से दोनों ही पक्षों को गहरा धक्का लगा है. चर्चा है कि नशेबाजी ने बवाल कराया था. हालांकि इसके प्रमाण नहीं मिले हैं. पुलिस ने बताया कि जांच के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था. टीम ने साक्ष्य संकलन किया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News