Monday, 07 July 2025

उत्तर प्रदेश

Railways : प्लेटफॉर्म टिकट आज से 30 रुपये में, यात्री सुविधा के नाम पर बढ़ाए दाम

Pushplata
Railways : प्लेटफॉर्म टिकट आज से 30 रुपये में, यात्री सुविधा के नाम पर बढ़ाए दाम
Railways : प्लेटफॉर्म टिकट आज से 30 रुपये में, यात्री सुविधा के नाम पर बढ़ाए दाम

त्योहार (festival) पर यात्रियों की भीड़भाड़ (Crowd of passengers) को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (Northern Railway Lucknow Division) प्रशासन ने चारबाग स्टेशन सहित 13 स्टेशनों (13 stations) पर प्लेटफॉर्म टिकट का रेट (platform ticket rate) दस रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये (increased from Rs.10 to Rs.30) प्रतिव्यक्ति कर दिया गया है।

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि रविवार से नई दर लागू कर दी जाएगी, जो पांच नवम्बर तक लागू रहेगा। प्लेटफॉर्म टिकट का नया रेट चारबाग रेलवे स्टेशन के अलावा वाराणसी जंक्शन, अयोध्या जंक्शन कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव में भी लागू किया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है। इससे प्लेटफॉर्मों पर अनावश्यक भीड़ को आने से रोका जा सकेगा। प्लेटफार्म टिकट का मूल्य दस रुपये से लेकर 30 रुपये प्रतिव्यक्ति किया गया है। नवरात्रि और आगामी त्योहारों में होने वाली भीड़भाड़ को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News