उत्तर प्रदेश
घूस न देने पर प्रधान ने साथियों साथ वृद्ध को मारी गोली, मौत
Paliwalwaniउत्तर प्रदेश । हरदोई में गुरुवार रात वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल भिजवाया।
हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटिघरा निवासी गुल्लू (60) के बेटे अनूप का आवास स्वीकृत हुआ था। आरोप है कि ग्राम प्रधान अरुण यादव 20 हजार रुपये घूस मांग रहा था। जिसको लेकर रंजिश चल रही थी।
गुरुवार की रात गुल्लू अपने बेटे अनूप और पड़ोसी प्रेम के साथ घर जा रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे प्रधान अरुण उसके साथी अवधेश तिवारी, गिरीश कामता ने उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने तमंचे से फायर कर दिया। जिससे गोली लगने से गुल्लू, प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने गुल्लू को मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे अनूप ने आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी है।