उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी का वाराणसी में नामांकन : काशी में सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन

paliwalwani
पीएम मोदी का वाराणसी में नामांकन : काशी में सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन
पीएम मोदी का वाराणसी में नामांकन : काशी में सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन
  1. कौन हैं यह शख्स, पीएम मोदी ने खड़े होकर किया नमस्कार...!                                     

    एस. राजलिंगम वाराणसी जिले के जिलाधिकारी हैं. एस राजलिंगम तमिलनाडु के रहने वाले हैं और 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं. इन्होंने बीटेक किया हुआ है. एस राजलिंगम इससे पहले उत्तर प्रदेश के बांदा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, औरेया में डीएम और लखनऊ में विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सोनभद्र और कुशीनगर में भी डीएम रह चुके हैं.

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 14 मई 2024, मंगलवार को आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दिन कौन कौन से शुभ योग और ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी, आइए जानते हैं.

पीएम मोदी ने साल 2014 और साल 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव जीता था और अबकी बार यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत वाराणसी में एक जून 2024 को मतदान होगा.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके प्रस्तावक गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ मौजूद रहे.

पीएम मोदी जब नामांकन करने पहुंचे तब उन्होंने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम किया. नामांकन स्थल पर गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

नामांकन दाखिल करने से पीएम मोदी ने काल भैरव की पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी गंगा सप्तमी के अवसर पर दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा करने के बाद क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे थे. वहां से सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हुए.

बता दे : पीएम मोदी ने साल 2014 और साल 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव जीता था और अबकी बार यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत वाराणसी में एक जून को मतदान होगा. पीएम मोदी ने सोमवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक रोड शो भी किया था. करीब छह किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया था. पीएम मोदी ने सवा दो घंटे तक चले करीब छह किलोमीटर लंबे रोड शो के समापन के बाद काशी विश्‍वनाथ धाम मंदिर पहुंचे थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News