उत्तर प्रदेश
अजीबोगरीब घटना: पति ने खुद करा दी पत्नी की प्रेमी से शादी, कहा – तुम जाओ, मैं खुद पाल लूंगा बच्चे, पूरा गांव रह गया दंग
PALIWALWANI
Sant Kabirnagar News: उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर में चौंकाने वाली घटना हुई। यहां एक पति ने अपने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करा दी। यहीं नहीं पत्नी से हुए दो बच्चों को भी शख्स ने अपने पास ही रख लिया और पत्नी को प्रेमी के साथ नई जीवन की शुरुआत करने के लिए छोड़ दिया।
साल 2017 में हुई थी दोनों की शादी
मामला जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव निवासी बबलू के बेटे कल्लू की शादी साल 2017 में गोरखपुर जिले के बेल घाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी तौली राम की बेटी राधिका के साथ हुई थी।
शादी के बाद सबकुछ बहुत अच्छा था। दोनों पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रह रहे थे। शादी के आठ सालों के दौरान उनके दो बच्चे भी हुए। बड़ा बच्चा सात साल का आर्यन और दो साल की बेटी शिवानी। हालांकि, कल्लू अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता था।
गांव के ही एक युवक से आंखें चार हो गई
पति के घर पर नहीं होने के कारण राधिका की आंखें गांव के ही एक युवक से चार हो गई। दोनों के बीच लंबे समय से संबंध था। जब ये बात पति को पता चली तो उससे उसे समझाने की कोशिश की। पत्नी के नहीं मानने पर पंचायती हुई।
पंचायती में पत्नी ने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। ऐसे में पति ने पत्नी को सहर्ष प्रेमी को सौंप देने का फैसला किया। पति ने कहा कि वो प्रेमी से शादी कर ले। बच्चों को वो अपने साथ रखेगा और उन्हें पालेगा। पत्नी बच्चे को छोड़ने को राजी हो गई।
ऐसे में पहले पति-पत्नी कोर्ट गए नोटरी बनवाई और फिर मंदिर में पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करा दी। मंदिर में दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई। गांव के सैकड़ों लोग इस अजीबोगरीब घटना के साक्षी बने।