उत्तर प्रदेश

अजीबोगरीब मामला: जूता चुराई की रस्म में 50 के बदले दिए पांच हजार तो मचा बवाल, दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को बनाया बंधक, लाठी-डंडे से पीटा

PALIWALWANI
अजीबोगरीब मामला: जूता चुराई की रस्म में 50 के बदले दिए पांच हजार तो मचा बवाल, दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को बनाया बंधक, लाठी-डंडे से पीटा
अजीबोगरीब मामला: जूता चुराई की रस्म में 50 के बदले दिए पांच हजार तो मचा बवाल, दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को बनाया बंधक, लाठी-डंडे से पीटा

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शादी के दौरान ‘जुता छुपाई’ की रस्म को लेकर बवाल मच गया। विवाद इतना बढ़ा कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। रिपोर्ट के अनुसार उस वक्त दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया, जब दूल्हे ने शादी के दौरान ‘जूता छुपाई’ की रस्म के तहत दुल्हन के परिवार को 50,000 रुपये की जगह 5,000 रुपये दे दिए।

कथित तौर पर दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने कम पैसे देने पर दूल्हे को भिखारी कह दिया। दूल्हे को एक कमरे में बंद कर दिया गया और दुल्हन के परिवार ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी।

जूते वापस देने के 50 रुपये मांगे

रिपोर्ट के अनुसार चकराता से आए दूल्हा मुहम्मद शब्बीर शनिवार को अपने परिवार के साथ बारात लेकर बिजनौर पहुंचा था। शादी की रस्में चल रही थीं, तभी दुल्हन की भाभी ने शब्बीर के जूते चुरा लिए और जूते वापस पाने के लिए उससे 50,000 रुपये मांगे।

हालांकि, शब्बीर ने दुल्हन की भाभी को 5,000 रुपये दे दिए। बाद में उनके परिवार की कुछ महिलाएं उसे भिखारी कहने लगीं। इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई।

दूल्हे को कमरे में बंद कर लाठियों से पीटा

शब्बीर के परिवार के अनुसार, दुल्हन के परिवार ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और लाठियों से पीटा। हालांकि, दुल्हन के परिवार ने आरोप लगाया कि शब्बीर के परिवार ने उनसे उपहार में मिले सोने की क्वालिटी के बारे में पूछा तो बहस हुई जो झगड़े में बदल गई।

दुल्हन की भाभी के अनुसार, जब शब्बीर के परिवार से पूछा गया कि वे किसको अधिक प्राथमिकता देते हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें लड़की से ज्यादा पैसे पसंद हैं।पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। बाद में, दूल्हे और दुल्हन के परिवार बिजनौर के नजीबाबाद पुलिस स्टेशन गए, जहां उन्होंने घटना के बारे में बताया।

पूरे मामले में नजीबाबाद क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। उन्होंने बताया, “जूता छुपाई की रस्म को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। वे घटना की पूरी जानकारी देने के लिए नजीबाबाद थाने पहुंचे। अब दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया है।”

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News