उत्तर प्रदेश
बेटा-बहू की हत्या में नया मोड़ : मां, भाई और भाभी ने लड्डू में ज़हर मिला कर मारा, घरेलू विवाद हत्याकांड
paliwalwani
आगरा हत्याकांड, लड्डू में जहर, मां ने की बेटे की हत्या, चांदी कारीगर मर्डर केस, घरेलू विवाद हत्याकांड, प्रॉपर्टी को लेकर हत्या
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पारिवारिक संपत्ति को लेकर ऐसा कलह हुआ कि रिश्तों की सारी मर्यादाएं टूट गईं...एक मां, उसके दो बेटे और बहू ने मिलकर अपने ही छोटे बेटे और उसकी पत्नी की जहर देकर हत्या कर दी.
उत्तर प्रदेश.
आगरा शहर में मां, भाई और भाभी ने प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर बेटे और बहु को लड्डू में जहर देकर हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में मां और बाकी के लोगों ने अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस मौके पर पहुंची तो दंपत्ति अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाए गए और साथ ही उनकी एक महीने की बच्ची रोती हुई मिली. हत्या की वजह सिर्फ प्रॉपर्टी का बंटवारा था.
परिवार में प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर एक मां, भाई और भाभी ने सारी हद पार कर दी और लड्डू में जहर देकर बेटे और बहु की हत्या कर दी. रिश्तों पर प्रॉपर्टी का बंटवारा ऐसा हावी हुआ कि रिश्ते तार तार हो गए. आरोपी मां, बड़ा भाई, बड़े भाई की पत्नी और छोटा भाई अब पुलिस की गिरफ्त में है.
आगरा के डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया. डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि, पति-पत्नी के आत्महत्या की सूचना मिली थी. जिसकी जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है कि दोनों की लड्डू में जहर देकर हत्या की गई थी. इस मामले में मृतक की मां, भाई, भाई की पत्नी और छोटे भाई को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद परिवार के लोगों पर आरोप लगे थे.
आगरा के डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि शुरू में यह आत्महत्या का मामला लग रहा था, लेकिन जांच में पाया गया कि यह सुनियोजित हत्या थी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
दरअसल मामला थाना शाहगंज क्षेत्र का है, जहां 17 अप्रैल 2025 को पति-पत्नी के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस सूचना पर जब मौके पर पहुंची तो पति-पत्नी अचेत हालत में बेड पर पड़े हुए थे और एक महीने की मासूम बच्ची पास बैठी बिलख रही थी. अचेत पड़े पति-पत्नी को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जहां पति-पत्नी के शव बरामद हुए थे, वहां लड्डू पर भी पड़ा हुआ था. इसलिए प्रथम दृष्टया पति-पत्नी के आत्महत्या करने की घटना प्रतीत हो रही थी.