उत्तर प्रदेश

IAS अधिकारियों के बड़े पैमाने पर ताबदले : जानें किसे कहां भेजा

Paliwalwani
IAS अधिकारियों के बड़े पैमाने पर ताबदले : जानें किसे कहां भेजा
IAS अधिकारियों के बड़े पैमाने पर ताबदले : जानें किसे कहां भेजा

लखनऊ :

उत्तर प्रदेश में 13 आईएएस अधिकारियों के ताबदले कर दिए गए हैं. जिन अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए उनमें जौनपुर, गौतम बुद्ध नगर, शामली, बलिया और सुलतानपुर में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं.

सरकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जौनपुर के डीएम मनीष कुमार वर्मा को अब गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शामली में 3 साल 2 दिन पूरा करने के बाद अब जसजीत कौर को अब सुल्तानपुर भेजा गया है. यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के एसीईओ रविंद्र सिंह को शामली का डीएम बनाया गया है.

स्टाफ ऑफिसर राजेश कुमार को प्रभारी आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा संतोष कुमार को महाराजगंज के मुख्य विकास अधिकारी का पद मिला है. अक्षत वर्मा को प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. सौम्या अग्रवाल को बरेली के प्रभारी आयुक्त का पद मिला है.

तबादला सूची के अनुसार निदेशक पंचायती राज अनुज कुमार झा को डीएम जौनपुर के पद पर भेजा गया है. विशेष सचिव आबकारी रहे रविंद्र कुमार प्रथम अब डीएम बलिया होंगे. नरेंद्र भूषण-प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास, प्रमुख सचिव अजय चौहान पीडीडब्ल्यूडी बने रहेंगे. गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई को इस पद से हटाया गया है और उन्हें खेल सचिव बनाया गया है. राजेश कुमार-निदेशक उद्योग, संशोधन-अनुज झा डीएम जौनपुर बनाए गए हैं.

नरेंद्र भूषण को औद्योगिक विकास का प्रमुख सचिव बनाया गया है. प्रमुख सचिव अजय चौहान पीडीडब्ल्यूडी बने रहेंगे. सुल्तानपुर के डीएम रवीश गुप्ता को इस पद से हटाकर अपर महानिरीक्षक बनाया गया है और आईएएस प्रणय सिंह को अपर आयुक्त का स्थान दिया गया है. प्रमोद कुमार उपाध्याय को अपर महानिरीक्षक के पद से हटाकर पंचायती राज का निदेशक बनाया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News