उत्तर प्रदेश

महाकुंभ 2025 : योगी, अमित शाह और संघ प्रमुख विश्व को वैश्विक नीतियों को संभालने में सक्षम हैं : डॉ. प्रवीण तोगड़िया

paliwalwani
महाकुंभ 2025 : योगी, अमित शाह और संघ प्रमुख विश्व को वैश्विक नीतियों को संभालने में सक्षम हैं : डॉ. प्रवीण तोगड़िया
महाकुंभ 2025 : योगी, अमित शाह और संघ प्रमुख विश्व को वैश्विक नीतियों को संभालने में सक्षम हैं : डॉ. प्रवीण तोगड़िया

हिंदुत्व, जनसंख्या नियंत्रण और सीएए-एनआरसी पर रणनीति तैयार करेंगे तोगड़िया

रिपोर्ट : रविंद्र आर्य 

प्रयागराज : महाकुंभ नगर, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 15 संगम लोअर मार्ग पर 12 जनवरी 2025 से ही शिविर की व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि को स्नान कर महाकुंभ से विदा होंगे।

उन्होंने कहा, "हिंदू खतरे में है, उनकी जनसंख्या घट रही है।" इसलिए महाकुंभ में आने वाले करोड़ों लोगों को जागरूक किया जाएगा। डॉ. तोगड़िया ने बताया कि 24 व 25 जनवरी को सेक्टर आठ में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की संगठात्मक बैठक होगी। 50 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक कानून लागू करने, पांच करोड़ बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकालने की रणनीति बनाई जाएगी।

  • योगी, अमित और संघ प्रमुख विश्व को हैंडल करने में सक्षम : - डॉ. तोगड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत वैश्विक नीतियों को हैंडल करने में सक्षम हैं। महाकुंभ में हमारा फोकस हिंदुत्व पर होगा। योगी ने महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया के बयान को प्रमुखता दी गई है।
  • सीएए-एनआरसी पर रणनीति : डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दों पर रणनीति बनाई जाएगी।
  • महाकुंभ में जागरूकता अभियान : उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म खतरे में है और हिंदुओं की जनसंख्या घट रही है। इसलिए महाकुंभ में आने वाले करोड़ों लोगों को इस मुद्दे पर जागरूक किया जाएगा।
  • महाशिवरात्रि स्नान : महाशिवरात्रि (26 फरवरी) को स्नान के साथ महाकुंभ से विदाई होगी।
  • अंतरराष्ट्रीय बैठक : 24 और 25 जनवरी को सेक्टर-8 में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की संगठात्मक बैठक होगी। इसमें 50 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
  • राष्ट्रीय मुद्दे : बैठक में समान नागरिक संहिता (यूनिफार्म सिविल कोड) लागू करने, पांच करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने और देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर चर्चा होगी।
  • योगी, अमित शाह और संघ प्रमुख : डॉ. तोगड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत वैश्विक नीतियों को संभालने में सक्षम हैं।
  • महाकुंभ का फोकस : उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हिंदुत्व को लेकर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया जाएगा और आयोजन को दिव्य व भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हिंदुत्व, को सीएए-एनआरसी, और महाकुंभ के दौरान हिंदू समाज को संगठित करने की पहल पर विशेष रूप से चर्चा की गई है।
  • लेखक : रविंद्र आर्य 9953510133
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News