उत्तर प्रदेश

BJP के लिए वोट मांगने गए जितिन प्रसाद का बड़ा बयान- "जिताएं वर्ना नहीं रहूंगा शक्ल दिखाने लायक"

Paliwalwani
BJP के लिए वोट मांगने गए जितिन प्रसाद का बड़ा बयान-
BJP के लिए वोट मांगने गए जितिन प्रसाद का बड़ा बयान- "जिताएं वर्ना नहीं रहूंगा शक्ल दिखाने लायक"

उत्तरप्रदेश : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में प्रचार के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच बीजेपी (BJP) नेता और मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने अजीबोगरीब तरीके से लोगों से वोट मांगा. जितिन प्रसाद शाहजहांपुर की ददरौल विधान सभा में बीजेपी उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

जीते नहीं तो उठेंगे सवाल

जितिन प्रसाद ने कहा कि यहां ददरौल विधान सभा में मानवेंद्र सिंह को रिकॉर्ड मतों से जिताना है और संदेश देना है. हमारा भी सम्मान हो वर्ना लोग कहेंगे जितिन प्रसाद आए थे फायदा क्या हुआ? हम भी शक्ल दिखाने लायक नहीं होंगे. मुझे ऐसे पद नहीं चाहिए जब मैं नेतृत्व के सामने उसका सही असर ना दिखा सकूं. क्या फायदा ऐसी चीजों का? आप लोगों के दम पर जो कुछ भी मिला है और आप लोगों के विश्वास पर आगे बढ़ रहा हूं. लामबंद हो जाइए, कोई आए या ना आए, कोई पूछे या ना पूछे, छोड़िए अपने निजी स्वार्थ की बात और बड़े लक्ष्य की ओर बढ़िए.

बीजेपी को जिताएं 300 से ज्यादा सीटें

अपने संबोधन में जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के समुचित विकास, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की दिशा में पांच साल में बीजेपी सरकार के कामों को देखते हुए एक बार फिर बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जिताएं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News