Sunday, 17 August 2025

उत्तर प्रदेश

वाराणसी में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, रुपये के लिए शादी की, फिर अपहरण का आरोप लगाकर भागी थी

paliwalwani
वाराणसी में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, रुपये के लिए शादी की, फिर अपहरण का आरोप लगाकर भागी थी
वाराणसी में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, रुपये के लिए शादी की, फिर अपहरण का आरोप लगाकर भागी थी

वाराणसी.

मिर्जामुराद क्षेत्र के रिंग रोड रखौना गांव के पास से बीती रात में एक लुटेरी दुल्हन पकड़ी गई। वहीं, उसके अन्य सहयोगी फरार हो गए। मिर्जामुराद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अलवर जनपद के राजगढ़ निवासी भानु जागा ने बताया कि मेरे भाई गिरीश की शादी नहीं हुई है। मोबाईल से संपर्क में आने पर नंदलाल निवासी युसुफपुर, जमनिया (गाजीपुर) से शादी करवाने की गारंटी पर बात तय हो गई।

इसके बाद एक लाख 80 हजार रुपया लेकर गाजीपुर आने के लिए कहा गया। हम लोग परिवार सहित पहुंचे और रकम सुपुर्द कर दिया। जहां पूजा नाम की एक महिला को बुलाया गया, जो अपने को अविवाहित बताई।

वही के एक होटल में गिरीश जागा और पूजा के बीच शादी संपन्न हो गई। इसके बाद हम सपरिवार साधन से घर के लिए जा रहे थे कि मिर्जामुराद स्थित रखौना रिंग रोड के पास पेट दर्द का बहाना बना कर अपहरण करने का शोर मचाते भागने लगी। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस सभी को थाने लाई और पूछताछ किया गया।

मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि लुटेरी दुल्हन पूजा, किरण, निशा निवासी ग्राम छाव, थाना दुर्गावती जनपद भभुआ (बिहार) व जालसाज नंदलाल निवासी जमनिया (गाजीपुर) सहित चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। पकड़ी गई पूजा से पूछताछ जारी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News