उत्तर प्रदेश
विपक्षी आए तो गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं करा देंगे बंद : पीएम मोदी, परिवारवादियों पर साधा निशाना
Paliwalwaniउत्तरप्रदेश. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शुक्रवार को कासगंज के पटियाली में प्रत्यक्ष रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवारवादियों ने अपना घर, तिजोरी तो भरी, लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की. गरीब का जीवन आसान बने, ये लोग न पहले चाहते थे, न आज चाहते हैं. ये अफवाहवादी पूरी कोशिश कर रहे थे कि कोरोना का मुफ्त टीका गरीब परिवारों को न लगे, लेकिन गरीबों की सरकार ने इन्हें सफल नहीं होने दिया. पीएम ने कहा कि सीएम योगी ने यूपी में सुरक्षा का जो माहौल दिया है, उसने समृद्धि का नया द्वार खोला है. समाज का हर वर्ग मेहनत करे, उन्नति करे, इसके लिए जो माहौल जरूरी है वो माहौल भाजपा सरकार ने दिया है.
कासगंज में रैली में पीएम मोदी ने कहा,’ पहले चरण के मतदान के बाद परिवारवादी’ लोगों ने महसूस किया है कि उनकी नाव डूब गई है, इसलिए उन्होंने ईवीएम और चुनाव आयोग को दोष देना शुरू कर दिया है. सच तो यह है कि यूपी के लोग उन्हें और उनके गुंडा राज को मानने को तैयार नहीं हैं, लेकिन ये लोग अपनी चालें चलने में लगे हुए हैं. इसके साथ पीएम मोदी ने कहा कि कल यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है. लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए और यूपी के विकास के लिए भारी मात्रा में कमल को वोट दिया है.
इसके साथ उन्होंने कहा कि घोर परिवारवादियों ने ऐसे अपराधी चुनाव के मैदान में उतारे हैं, जो आपसे खार खाये बैठे हैं. इन अपराधियों, गुंडों को हराने के लिए आपको एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों को मतदान करना है. अपराधियों को कभी आप बदला लेने का मौका न देना. साथ ही कहा कि भाजपा को दिया आपका एक-एक वोट यूपी की तस्वीर बदल देगा.
विपक्षी आए तो गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं करा देंगे बंद : पीएम मोदी
वहीं, पीएम ने कहा कि मैं यूपी के लोगों को सावधान भी करना चाहता हूं. ये परिवारवादी लोग इस समय इतने बौखलाए हुए हैं और ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे, इसलिए ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना.
पीएम ने सड़क, बिजली और नौकरी को लेकर कसा तंज
पीएम ने कहा कि पहले सड़क वहीं बनती थी जहां घोर परिवारवादी चाहते थे. यही नहीं, यह वहीं बिजली देते थे जहां उनके परिवार वाले लोग रहते थे. इसके साथ पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग नौकरी भी सिर्फ अपने परिवार के लोगों को देते थे, लेकिन योगी सरकार में सबका ध्यान रखा गया है.
हमने किसानों की भरपूर मदद की
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना की वजह से खाद और कीटनाशक दवाओं की किल्लत हुई, लेकिन हमने हर संभव कोशिश करके इस उपलब्ध कराया है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से विदेश से आने वाले इन सामानों की कीमत बहुत ऊंची हो गईं, लेकिन हमने सब्सिडी बढ़ाकर आपको कम दाम में दिया. हमन हर वक्त आपका ध्यान रखा है और आगे भी रखेंगे. साथ पीएम सम्मान निधि का भी जिक्र किया. साथ ही कहा कि खेती और छोटे उद्योग आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी ताकत हैं. कोरोना काल में डबल इंजन की सरकार ने खेती और छोटे उद्योगों के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं.
पीएम ने किया काका हाथरसी का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि आपने 2017 में जिन्हें सबक सिखाया, उन्हें अब लगा है कि विकास की बात किए बिना कोई चारा नहीं है, इसलिए उन्हें अब विकास भी याद आने लगा है. ऐसे ही लोगों के लिए काका हाथरसी ने कहा है-
मन मैला, तन उजला, भाषण लच्छेदार।
ऊपर सत्याचार है, भीतर भ्रष्टाचार।