उत्तर प्रदेश
किसानों के लिए खुशखबरी : फसल नुकसान होने पर इस राज्य की सरकार ने तुरंत मुआवजा देने का जारी किया आदेश
Pushplataउत्तर प्रदेश में बारिश होने के कारण किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत मुआवजा देने का घोषणा कर दिया है. आपको बता दें कि किसानों को यह मुआवजा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत दिया जाएगा. इस बार लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने किसानों को मुआवजा देने के बारे में सोचा है. हमको दादी किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मोरे गांव जा देने का घोषणा कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत साल 2017 18 से 22 23 तक किसानों को उनकी फसल खराब होने के बदले राहत धनराशि दिया जा रहा है. सरकारी प्रवक्ता से बातचीत के दौरान मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारी नुकसान को देखते हुए तुरंत फैसला को लागू करने का आदेश जारी किया है. किसानों के हित में यह फैसला लिया गया है और तत्काल रूप से इसे लागू कर दिया गया है.
सरकार के इस फैसले से किसानों को काफी राहत मिलने वाली है क्योंकि फसल काफी ज्यादा खराब हो गए हैं इसके बाद से किसानों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश में किसानों को तत्काल राहत राशि मिलेगी.