उत्तर प्रदेश
गाजियाबादः शादी से किया इनकार तो सिरफिरे आशिक ने चला दी गोली
Adminउत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत एक सिरफिरे प्रेमी ने एकतरफा प्यार में प्रेमिका की भाभी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचा था। इसी दौरान आपस में झगड़ा हो गया और सिरफिरे प्रेमी ने गोली चला दी। गोली प्रेमिका की भाभी को जा लगी। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और गंभीर हालत में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो लड़की की भाभी को मारी गोली
फिलहाल आरोपी फरार है पुलिस तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक थाना निवाड़ी क्षेत्र के सौंदा शेरपुर में रहने वाले एक 24 वर्षीय रोहित प्रजापति नाम का एक युवक अपने ही रिश्तेदारी की एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था। गुरुवार को अचानक ही वह लड़की के घर जा पहुंचा और शादी का प्रस्ताव रखा। इस दौरान घर के कई अन्य लोग भी मौजूद थे। इसी दौरान आपस में कहासुनी हो गई और लड़की की भाभी ने इसका विरोध किया तो रोहित ने अपने साथ ले गए तमंचे से गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
हालांकि मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया और गंभीर रूप से घायल अवस्था में लड़की की भाभी को निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया
एसपी देहात डॉक्टर इलाज राजा ने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि रोहित प्रजापति नाम का एक युवक ने एक महिला को गोली मारकर फरार हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अभी शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। बाकी गहनता से जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।