उत्तर प्रदेश
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बिगड़ी तबीयत
Paliwalwaniउत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी के संरक्षक और UP के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्व CM रुटीन चेकअप के लिए मेदांता अस्पताल गए थे, जहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रुटीन चेकअप के दौरान बिगड़ी तबीयत
मिली जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह यादव अपने रुटीन चेकअप के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल गए थे. जहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ही भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि, आज शनिवार को उनके पुत्र अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उनसे मुलाकात करने अस्पताल जा सकते हैं. हालांकि, अस्पताल की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नही किया गया है, लेकिन सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि, मुलायम सिंह यादव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.