उत्तर प्रदेश

भाजपा विधायक को लाभ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर मेरी छवि बिगाड़ने वालों पर FIR दर्ज दर्ज करवाई जाएगी : संगीता राज पासी

Paliwalwani
भाजपा विधायक को लाभ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर मेरी छवि बिगाड़ने वालों पर FIR दर्ज दर्ज करवाई जाएगी : संगीता राज पासी
भाजपा विधायक को लाभ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर मेरी छवि बिगाड़ने वालों पर FIR दर्ज दर्ज करवाई जाएगी : संगीता राज पासी

फतेहपुर : (शमशाद खान...) भाजपा विधायक को लाभ दिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के ज़रिए उनके बीजेपी में शामिल होने की अफवाह फैलाकर छवि बिगाड़ने की कोशिश की है. अफवाह फैलाने व सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. उक्त बातें समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य संगीता राज पासी ने पत्रकारो से बातचीत के दौरान कही.

पत्रकारों से बातचीत करतीं सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष संगीता राज पासी. शुक्रवार को शादीपुर स्थित जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य संगीता राज पासी ने बताया कि राजनैतिक द्वेश भावना के चलते केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर उन्हें भाजपा में शामिल होना व भाजपा विधायक का समर्थन करना बताया जा रहा है, जबकि ऐसी बाते निराधार है. छवि बिगाड़ने वालों पर वह एफआईआर दर्ज करवाएंगी. बताते चलें कि गुरूवार को जिला पंचायत भवन में विकास कार्यां के शिलान्यास कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह पप्पू, केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी समेत कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष संगीता राज पासी ने भी भाग लिया था. संगीता राज पासी जिला पंचायत सदस्य है. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया था. जिसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर उन्हें भाजपा में शामिल होने एवं विधानसभा चुंनाव में खागा विधायक कृष्णा पासवान का समर्थन करना बताया जा रहा था. संगीता राज पासी समाजवादी पार्टी से खागा विधानासभा की सुरक्षित सीट से टिकट की दावेदार भी है. वहीं संगीता राज पासी ने खागा विधायक कृष्णा पासवान को राजनैतिक लाभ दिलाने के लिए सोशल मीडिया के ज़रिए उनकी छवि बिगाड़ने एवं अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी छवि से खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध जल्द ही एफआईआर दर्ज करवाएंगी. इस मौके पर मो. रहीम राईन कादरी, रोहन गौतम, धीरेंद्र मौर्या, रौनक राज पासी आदि मौजूद रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News