उत्तर प्रदेश
युपी के मंत्री का विवादित बयान : 2 बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बना सकते हैं, 8 बच्चे होंगे तो पंचर ही लगाएंगे
Paliwalwaniउत्तर प्रदेश. एक बार योगी के मंत्री ने विवादित बयान देकर चर्चा में आए. जनसंख्या नियंत्रण के इस मसौदे पर अब यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा का बड़ा बयान सामने आया है. जनसंख्या नीति पर यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, दो बच्चों को हम डॉक्टर और इंजीनियर बना सकते हैं, पर 8 बच्चे होंगे तो पंचर की दुकान ही लगाएंगे और फावड़ा मजदूरी ही करेंगे...! मंत्री ने आगे कहा है कि हम धर्म को टारगेट नहीं कर रहे हैं बल्कि देश को आगे ले ले जाना चाहते है...ं! हम अपने लोगों को टोपी से टाई की तरफ ले जाना चाहते हैं...! साथ ही मोहसिन रजा ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी हो या फिर कांग्रेस पार्टी वैसे ही इनका जनाधार नहीं है यह लोग सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति करते हैं...! उनका कहना है कि कानून को हमने जनता के बीच में रखा है और उनसे राय मांगी है. उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग ने ‘यूपी जनसंख्या (नियंत्रण, स्थिरीकरण और कल्याण) विधेयक, 2021 के मसौदे पर 19 जुलाई 2021 तक जनता की राय मांगी है. अगर कानून लागू होने के बाद कोई भी दो बच्चे के मानदंड का उल्लंघन करता है, उसे सरकार द्वारा प्रायोजित सभी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा.
“If we have two children it is easier for us to make them doctors or engineers”, MoS Mohsin Raza
Minister Mohsin Raza emphasised that it will be simpler for Muslims to provide a decent education and shape the future of two offsprings, as compared to many. “If we have two children it is easier for us to make them doctors or engineers, but if we have 8, then there are possibilities that they will grow up to only become labourers or make punctures at the cycle shops”, said the minister, explaining the benefits of the proposed bill.