उत्तर प्रदेश
सात फेरे लेने के बाद मां बनी दुल्हन : खुशी का ठिकाना नहीं रहा
Paliwalwani
उत्तर प्रदेश : हैरान करने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश से जुड़ी है. यह वाकया असमोली थाना क्षेत्र के गांव रतूपुरा का है. हुआ दरअसल कुछ यूं कि बीते 1 अक्टूबर 2022 को एक युवती इसी गांव में रहने वाले अपने प्रेमी के घर में जबरन घुस गई. सबने बहुत कोशिश की लेकिन वह बाहर नहीं निकली. जब लोग परेशान हो गए तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया. युवती की जिद थी कि अगर वह निकाह करेगी तो उसी प्रेमी से वरना वह कहीं और नहीं जाएगी.
इसके बाद बेचारी पुलिस युवती और उसके प्रेमी दोनों को ही थाने उठा ले गई. पुलिस ने उसके प्रेमी को निकाह के लिए राजी किया. पुलिस की मौजूदगी में दोनों का निकाह करवाकर घर भेज दिया गया. घर पहुंचने के 3 घंटे के बाद नई दुल्हन बनी युवती के पेट में दर्द होने लगा तो परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए. यहां उसने एक सुंदर से बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद तो लड़के के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
-
लंबे समय से था अफेयर
निकाह के महज तीन घंटे के बाद दुल्हन के मां बनने के बारे में पढ़कर हर कोई हैरान हो रहा है लेकिन यहां आपको बता दें कि युवती और उसके प्रेमी का लंबे समय से अफेयर था. प्रेमी ब्याह के नाम पर उससे कई बार शारीरिक संबंध भी बना चुका था. इससे वह प्रेग्नेंट हो गई थी. जब उसने अपने मां-बाप से यह सब बताया तो वह उसे लड़के के घर लेकर पहुंच गए. वह उससे शादी का दबाव बनाने लगे. आखिरकार सुखद पटकथा का सुंदर रूप से नाटकीय रोचक प्रेमगंध की चर्चा पूरे शहर में होती रही.