उत्तर प्रदेश
भाजपा नेता शशिकांत सामाजिक न्याय एवं बाल अधिकार संरक्षण परिषद् के जनपद चेयरमैन
paliwalwani
लखनऊ.
सामाजिक न्याय एवं बाल अधिकार संरक्षण परिषद्के केंद्रीय चेयरमैन एवं सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड के केंद्रीय प्रभारी करुणेश पांडेय ने जनपद रायबरेली के मानिकपुर निवासी भाजपा नेता शशिकांत मिश्रा को परिषद् का जनपद चेयरमैन नामित किया है,
उक्त जानकारी परिषद् के कार्यालय सचिव ने पत्र निर्गत कर दी है, नवनियुक्त जनपद चेयरमैन शशिकांत ने परिषद् का आभार जताते हुए कहा की परिषद् द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाया जाएगा. हमारा प्रथम प्रयास बाल श्रम व बाल अपराध को रोकना है. जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बाल अधिकार साक्षरता का प्रसार करना तथा बाल अधिकारों के लिए उपलब्ध सुरक्षा प्रावधानों के लिए प्रकाशन, मीडिया, सेमिनार व अन्य साधनों के जरिए जागरुकता फैलाने पर जोर दिया जाएगा साथ ही समाज में समानता की स्थापना का प्रयास करेंगे, जिससे सभी व्यक्तियों को समान अवसर मिल सके. सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देना और समाज में वंचित वर्गों की मदद करना भी हमारी प्राथमिकता में होगा.