उत्तर प्रदेश
भोले बाबा’ की पहली प्रतिक्रिया, चिट्ठी जारी कर बताया किसने मचाई भगदड़
paliwalwani
उत्तर प्रदेश. हाथरस हादसे के एक दिन बाद “भोले बाबा” उर्फ नारायण साकार हरी की प्रतिक्रया सामने आई है। उसने अंग्रेजी में चिट्ठी जारी कर कहा है कि हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा प्रभु/परमात्मा से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
हम सुप्रीम कोर्ट के रिष्ठ अधिवक्ता डॉ. ए.पी. सिंह को भी अधिकृत करते हैं कि समागम/सत्संग के बाद कुछ विरोधी सामाजिक तत्वों के द्वारा भगदड़ मचाने के संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई करें। मैं समागम के लिए बहुत पहले 02-07-2024 को गांव फुलारी, सिकंदराराऊ, हाथरस, उत्तर प्रदेश से रवाना हुआ था।